राजस्थान के 8 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरूषों से अधिक

In 8 Lok Sabha constituencies of Rajasthan, voting percentage of women is more than that of men

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत राजस्थान के सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 62.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 61.53 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा आम चुनाव-2024 में वर्ष 2019 के मुकाबले 3 लोकसभा क्षेत्रों बाड़मेर, कोटा और बांसवाड़ा के मतदान प्रतिशत में वृद्धि दर्ज हुई है। इस वर्ष बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक और करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है।

8 लोकसभा क्षेत्रों में महिलाएं पुरूषों से आगे —

श्री गुप्ता ने बताया कि 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिलाओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक मतदान किया है। इसमें द्वितीय चरण वाले 5 और प्रथम चरण वाले 3 लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

महिला (पुरूष) मतदाताओं का प्रतिशत—

चूरू: 63.71 (63.51), झुंझनूं: 54.03 (51.92), सीकर: 58.92 (56.26), पाली: 57.25 (57.13), जालोर: 63.35 (62.48), उदयपुर: 68.01 (65.36), बांसवाड़ा: 75.75 (72.05), राजसमंद: 59.18 (57.63)

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान 65.52 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। ईवीएम के माध्यम से 65.03 प्रतिशत और पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.49 फीसदी मतदान हुआ है। बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में 77.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

निर्वाचन क्षेत्रवार वर्ष 2024 और (वर्ष 2019) का मतदान प्रतिशत—

द्वितीय चरण

टोंक-सवाई माधोपुर: 57.13 (63.44 ), अजमेर: 60.16 (67.32 ), पाली: 57.75 (62.98 ), जोधपुर: 64.86 (68.89 ), बाड़मेर: 76.5 (73.3 ), जालोर: 63.17 (65.74 ), उदयपुर: 67.18 (70.32 ), बांसवाड़ा: 74.41 (72.9 ), चित्तौड़गढ़: 69.09 (72.39 ), राजसमंद: 58.84 (64.87 ), भीलवाड़ा: 60.74 (65.64 ), कोटा: 71.86 (70.22 ), झालावाड़-बारां: 70.02 (71.96 ),

प्रथम चरण—

गंगानगर : 67.23 (74.77), बीकानेर : 54.58 (59.43), चूरू : 64.24 (65.90), झुंझुनूं : 53.65 (62.11), सीकर : 58.46 (65.18), जयपुर ग्रामीण : 57.67 (65.54), जयपुर : 64.01 (68.48), अलवर : 60.62 (67.17), भरतपुर : 53.44 (59.11), करौली-धौलपुर : 50.04 (55.18), दौसा : 56.41 (61.50), नागौर : 57.62 (62.32)

राज्य में प्रथम चरण के तहत 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ 0.64 प्रतिशत मतदान भी शामिल हैं।