राजस्थान रोडवेज की दिल्ली डिपो की आय में इजाफा, बेहतर प्रबन्धन से आए सार्थक परिणाम

Increase in income of Delhi depot of Rajasthan Roadways, meaningful results due to better management

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान रोडवेज के दिल्ली डिपो ने रक्षाबंधन के अवसर पर 46 लाख रुपये से ज्यादा की आय अर्जित की है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 4 लाख रुपए ज्यादा है। राजस्थान रोडवेज बसों का रक्षाबंधन के त्योहार पर राजस्थान में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा का प्रावधान रहता है। इस साल भी राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को भाई- बहन के इस पवित्र त्यौहार पर निःशुल्क यात्रा मुहैया करायी गई।

रोडवेज के दिल्ली डिपो के मुख्य प्रबंधक श्री पुलकित कुमार ने सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि हमारा डिपो आगामी समय में भी इसी तरह राजस्थान जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करेगा ताकि रोडवेज की आय को और अधिक बढ़ाया जा सके। डिपो के यातायात प्रबंधक श्री बिरमा राम ने बताया कि दिल्ली से चलने वाली बसों के बेहतर संचालन और अच्छे प्रबन्धन के कारण दिल्ली डिपो की आय में इस बार 4 लाख की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले वर्ष से काफी अच्छा प्रदर्शन है।