
- भारत के सामने श्रीलंका के स्लिंजर पथिराना से निपटने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नए कप्तान सूर्य कुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में भारत ने मेहमान श्रीलंका से तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज में शुरू के दो मैच आसानी से जीत 2-0 की बढ़त ले सीरीज अपने नाम कर ली।भारत ने नए कप्तान सूर्य की अगुआई में यह पहली टी 20 सीरीज जीती। भारत की निगाह अब श्रीलंका से अब मंगलवार को पालेकल में तीसरा और आखिरी मैच में 3-0 से जीत उसका पूरा तरह सफाया करने पर लगी हैं। श्रीलंका के नए कप्तान चरित असालंका और नए कार्यवाहक कोच सनत जयसूर्या ने अपने जमाने के बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज खासतौर पर अपने सलामी जोड़ीदार रुमेश कालूवितरणा के साथ मिलकर वन डे में बल्लेबाजी करने की नई परिभाषा लिखी थी। तीसरे टी 20 में जीत से ज्यादा श्रीलंका के कोच जयसूर्या का ध्यान मेजबान टीम को अब तीन वन डे मैचों की अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जिताने पर होगा। श्रीलंका के लिए अच्छी खबर यह है कि मौजूदा टी 20 सीरीज में उसके लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुशल परेरा ने एक एक अर्द्धशतक जड़ा है। श्रीलंका की मौजूदा टी 20 मैचों की सीरीज में हार का बड़ा कारण नए कप्तान चरित असालंका सहित उसके मध्य और निचले क्रम में ऑलराउंडर दसुन षणाका और वनिंदु हसरंगा की बल्ले से नाकाम रहना है। श्रीलंका तीसरे और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत के सम्मान बनाने की कोशिश में अपने कप्तान बल्लेबाज असालंका से भी बेहतर और बड़ी पारी की आस करेगा।
दुनिया के छोटे फॉर्मेट के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव बल्ले से खुद अनुकरणीय प्रदर्शन करने के साथ एक अपने चिर परिचित विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर 84 रन बना भारत की ओर से पहले और श्रीलंका के पथुम निशांका (कुल 111रन) के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। भारत की ओर से यशस्वी कुल 70 रन बना दूसरे और ऋषभ पंत एक बार अविजित रह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। सूर्य कुमार यादव को शुरू के दोनों मैचों में श्रीलंका के लिए पहले मैच में उनके सहित चार और कुल पांच विकेट चटकाने वाले स्लिंजिंग तेज गेंदबाज मतीशा पथिराना ने जिस तरह आउट किया है उससे भारतीय बल्लेबाजों को उनसे पार पाने की राह तलाशने की कोशिश करनी होगी। श्रीलंका की पथिराना का इस्तेमाल शुरू के दोनों मैचों में दसवें अथवा 12 वें ओवर में गेंद थमाने की रणनीति कारगर रही है। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने जिस तरह अपनी गुगली से छका शुरू के दोनों मैच में उन्हें आउट किया उसके मद्देनजर उन्हें और हेड कोच गंभीर को बेहतर रणनीति बनानी होगी। आईपीएल में भारत के पूर्व धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपर किंग्स से खेलने वाले पथिराना को ज्यादातर भारतीय बल्लेबाजों के मिजाज की बाबत मालूम है। भारत के हेड कोच गंभीर और दोनों सहायक कोच अभिषेक नायर और नीदरलैंड के दोइत्श के जेहन में श्रीलंका के पथिराना और लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा से निपटन के लिए जरूर कोई रणनीति होगी।
भारत को शुरू को मौजूदा सीरीज के शुरू के दोनों मैच जिताने में समान से कुल चार चार विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिह , बाएं हाथ स्पिनर अक्षर पटेल, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ बतौर लेग स्पिनर रेयन पराग ने पहले मैच में तीन विकेट चटका कर भारत को छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में अपनी दावेदारी और संभावनाएं जगाई हैं। बल्ले से दो के मैचों में एक में ही पराग का नंबर आया और इसमें वह सात रन बना पाए हैं। रेयाग पराग टी 20 क्रिकेट में मैच के मिजाज के मुताबिक बेहतरीन बल्लेबाजी करना जानते हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने भविष्य को जेहन में रखते हुए उन्हें इसीलिए टी 20 के साथ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए भी चुना है।
’हम आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर आगे बढ़ना चाहते हैं‘
’हम जिस तरह की आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं इसकी बाबत हमने मौजूदा टी 20 सीरीज शुरू होने पहले तय ही तय कर लिया था। बेशक यह टी 20 क्रिकेट है और हम इसमें अपने इसी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर आगे बढ़ना चाहते हैं। जिस तरह का मौसम है, मैंने सोचा था कि इसमें जीत के लिए 150 अथवा 160 रन से कम के लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होता। हमने देखा कि यहां मैच फंस सकता था, बारिश से जीत का संशोधित लक्ष्य मिलने से हमें मदद मिली। हमारे बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। टी 20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए एकादश को मिल बैठकर तय करेंगे। सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान
’हमें आखिर के ओवरों में बल्लेबाजी बेहतर करने की जरूरत‘
’आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में अपनी श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी और खुद सहित अपने मध्य और निचले क्रम की बल्लेबाजी से निराश हूं। हमें आखिर के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी बेहतर करने की जरूरत है। गेंद पुरानी पड़ने पर यह पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल हो जाती है। बतौर पेशेवर बल्लेबाज हमें अपनी बढ़िया प्रदर्शन कर इस पर बल्लेबाजी की राह खोजनी होगी। हमें आखिरी पांच ओवर में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है। हमने करीब 20 रन कम बनाए। मौसम ने भी बदकिस्मती से मैच में खलल डाला। चरित असालंका, श्रीलंका के कप्तान
मैच: शाम सात बजे से