भारत शुभमन गिल और शमी जैसे मैच जिताने वाले क्रिकेटरों के बूते पाक से हिसाब चुकाने को बेताब

India is desperate to settle scores with Pakistan on the strength of match-winning cricketers like Shubhman Gill and Shami

  • भारत और पाक में जो भावनाओं पर काबू रखेगा, जीत उसी के हिस्से आएगी
  • भारत को विराट और पाक को बाबर आजम से बड़ी पारी की आस
  • भारत की कोशिश अक्षर, जडेजा व कुलदीप की स्पिन त्रिमूर्ति के सहारे पाक को बांधने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच चाहे वह वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो, टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच या फिर टेस्ट, मैदान पर एक ऐसा अनूठा रोमांच देखने को मिलता है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। दोनों टीमों के क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का समुंदर खुल का हिलोरे मारता है। रविवार को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में उतरने वाली पाकिस्तान टीम के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में खेले जाने वाले ग्रुप ए के क्रिकेट मैच पर दोनों मुल्कों के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकीं रहेंगी। दोनों मुल्क अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पांच बार आमने सामने हुए हैं और इनमें तीन बार बार मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान और दो बार चैंपियन रही भारतीय टीम विजयी हुई है। भारत ने 2023 के वन डे विश्व कप सहित से पाकिस्तान से पिछले पांच में चार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं जबकि एक बेनतीजा रहा है। अपने उपकप्तान शुभमन गिल के लगातार दूसरे और कुल आठवें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक और 2023 वन डे विश्व कप फाइनल सहित सात मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाने के बाद बाद चोट के चलते बाहर रह अब मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गेंद से ’पंजे‘ के बूते भारत ने अपना अभियान तटस्थ स्थान दुबई में बांग्लादेश पर छह विकेट से जीत के साथ शुरू किया है। रंग में चल रहे शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और फिलहाल संघर्ष कर रहे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इकलौते शतकों का अर्द्धशतक पूरा करने वाले विराट कोहली जैसे बल्ले से अपने दम मैच जिताने में माहिर बल्लेबाजों, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ खासतौर पर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और लेग स्पिनर कुलदीप यादव के रूप में मौजूद स्पिन त्रिमूर्ति के बूते भारत बीच के ओवर में खासतौर पर पाकिस्तान के बाबर आजम, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा के साथ ऑलराउंडर खुशदिल शाह को बांध कर उससे 2017 के संस्करण के फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब चुकाने को बेताब है। भारत के पास पाकिस्तान से 2017 के संस्करण की हार का हिसाब चुकता कर चैंपियंस ट्रॉफी में तीन तीन की बराबरी का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया की तरह अब हुए आठ संस्करणों में सबसे ज्यादा दो दो बार खिताब जीतने वाली भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान को ग्रुप ए के अपने अहम मैच में हराती है तो वह आईसीसी चैंपियंस के इतिहास में 20 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। भारत के लिए बांग्लादेश पर मौजूदा संस्करण के पहले मैच में जीत से सबक यह है कि उसे पूरे मैच में चुस्त फील्डिंग करनी होगी जिससे की बांग्लादेश शुरू के पांच विकेट गंवाने के बाद 228 तक न पहुंच पाए। भारत के बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से जीतने वाली टीम के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भी उतरने की उम्मीद है। यह दखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की स्पिनरों के खिलाफ खेलने की कमजोरी को देखते हुए क्या भारत हर्षित राणा को बाहर रख उनकी जगह चौथे स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को एकादश में शामिल करेगा?

भारत को जूझते अपने धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान को बाबर आजम से बड़ी पारी की आस रहेगी। पाकिस्तान के शहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हैरिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों की त्रिमूर्ति और लेग स्पिनर अबरार आलम और बाएं हाथ के स्पिन ऑलाराउंडर खुशदिल शाह में से भारत को बस अबरार और नसीम शाह के खिलाफ जरूर कुछ चौकस रहना होगा। बेशक भारत के पास अपने बूते मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन उसके और पाकिस्तान के बीच मैच में जो टीम भावनाओं पर काबू रखेगी जीत उसी के हिस्से आएगी। बाबर आजम (64) और खुशदिल शाह (69) के अलग अलग अंदाज में जड़े अर्द्धशतकों के बावजूद मेजबान पाकिस्तान कराची में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड द्वारा जीत के लिए रखे 321 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 260 पर आउट होकर 60 रन से हार गया था। भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर यह जानते हैं इसमें जीत उन्हें हीरो बना सकती है, हार जीरो। ऐसे में हर खिलाड़ी सभी रिकॉर्ड और पुराने प्रदर्शन को दरकिनार कर रविवार को अपना सर्वश्रेष्ठ करने में कसर नहीं छोड़ेगा। सभी निगाहें फिलहाल संघर्ष कर रहे भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम के बल्ले से प्रदर्शन पर रहेगी। विराट कोहली ने2023 के वन डे विश्व कप क बाद छह वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इंग्लैड के खिलाफ मात्र एक अर्द्धशतक सहित कुल 137 रन बनाए हैं। दुबई में मौजूदा चैंपियस ट्रॉफी के पहले मैच में वह लेग बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशद हुसैन की स्पिन को बाहर निकलती गेंद को कट करने की कोशिश में 38 गेंद खेल कर मात्र 22 रन बनाकर आउट हुए। वह जरूरत से ज्यादा कोशिश करने के फेर पर खुद पर दबाव बना रहे हैं। सच तो यह है कि विराट पर उम्मीदों का जरूरत से ज्यादा दबाव है। यही कारण विराट सहज हो अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल पा रहे हैं। विराट को जरूरत सब कुछ भुलाकर अपना नैसर्गिक खेल खेलने की है। विराट कोहली अपनी पछली छह पारियों में स्पिनर के खिलाफ और इनमें भी पांच बार लेग स्पिनर का शिकार बने। विराट जब रंग में होते तो स्पिन को बढ़िया खेलते हैं। फिलहाल वह रन बनाने की जरूरत से ज्यादा कोशिश में अपना विकेट गंवा रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश अपने लेग स्पिनर अबरार अहमद को मोर्चे पर लगा विराट सहित भारत के शीर्ष और मध्यक्रम को सस्ते में समेट कर उस पर दबाव बनाने की होगी।

बाबर वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में स्पिन के खिलाफ बराबर जूझते नजर आते हैं हालांकि तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है। बाबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ न तो स्पनिरों के खिलाफ चौके लगे और न ही स्ट्राइकर रोटेट कर पाए। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 गेंद खेल कर मात्र चार चौकों की मदद 64 रन बनाए। भारत के पास अक्षर, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में स्पिन त्रिमूर्ति है और इसी के जरिए वह बाबर के खिलाफ स्पिन का जाल बुन आउट कर उन्हे पैवेलियन लौटाने की कोशिश करेगा। खासतौर पर कुलदीप यादव की तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद पर बाबर को दिक्कत पेश आ सकती है।

अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पीठ में जकड़न से न उबर पाने के बाहर रहने के बावजूद भारत के लिए अच्छी खबर है कि उसके दूसरे सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट टखने और घुटने की चोट के बाद वापसी कर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट चटका भारत को शानदार जीत दिला कर किया। भारत सरकार के अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद उसके सभी मैच मजबूरन दुबई में कराने के चलते पाकिस्तान को भी अपना उसके खिलाफ दुबई में ही खेलना पड़ेगा। दोनों टीमों की ताकत का आकलन करे तो खिलाड़ी दर खिलाड़ी भारतीय टीम अपनी प्रतिद्वंद्वी से हर लिहाज से बेहतर नजर आती है।

भारत के चीफ कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने दुबई की पिच के मिजाज को बेहतर पढ़ते हुए अपनी टीम में तीन स्पिन ऑलराउंडरों अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ दो मिस्ट्री स्पिनरों कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती सहित पांच स्पिनरों को शामिल किया है । पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिनरों का बेहतर ढंग से नहीं खेल पाते हैं। भारत द्वारा बांग्लादेश को छह विकेट से हराने वाली अपनी एकादश के साथ उतरने की उम्मीद है। दुबई की पिच पर मैच के आगे बढ़ने के साथ धीमी और धीमी होते जाने के कारण इस पर बाद में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं जबकि एक बेनतीजा रहा है। भारत ने इस दौरान पाकिस्तान 2023 और 2019 के वन डे विश्व कप में और दो बार एशिया कप में बेहद आसानी से हराया और इसकी खास बात यह है कि इन सभी में कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से तथा पीठ में जकड़न के चलते मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बुमराह के गेंद से कमाल से उसके खिलाफ एकतरफा मैचो में दर्ज की है। भारत ने पाकिस्तान पर 2023 के वन डे विश्व कप के अपने आखिरी मैच में अहमदाबाद में सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

एक नजर भारत-पाक के मैचों पर
भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक पांच बार भिड़े हैं। पाकिस्तान ने चैपियंस ट्रॉफी में भारत को 2004 में तीन विकेट से, 2009 में 54रन से 2017 के संस्करण के फाइनल 180 रन सहित तीन बार हराया। वहीं भारत ने 2013 के संस्करण में पाकिस्तान को आठ विकेट से और 2017 के ग्रुप मैच में 124 रन से हराया था। भारत ने दुबई में 2018 में एशिया कप में पाकिस्तान को दोनों मैच में हराया। दुबई के मैचदान पर भारत ने 7 मशं छह मैच जीते जबकि एक टाई रहा, मात्र दो बार ही जीत पाया है। दोनों देशों के बीच अब कुल 135 पनडे मैच खेले गए और इमें पाकिस्तान ने 73 और भारत ने 57 जीते जबकि पांच बेनतीजा रहे।बीते 25 बरस में दोनों टीमें 57 बार आमने सामने हुई और भारत ने 30 और पाकिस्तान ने 26 जीते जबकि एक बेनतीजा रहा।

’बड़े मौकों पर हमें शमी जैसे गेंदबाज की जरूरत‘
‘केवल एक मैच से दुबई की पिच के मिजाज को आंकना खासा मुश्किल है। पिच पर बहुत घास नहीं थी। हम जानते थे कि यह धीमी रहेगी और रही भी। मेरा मानना है कि बतौर टीम गेंद और बल्ले से स्थितियों हमने वाकई बढ़िया तालमेल बैठाया। मैं पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। हम शमी की लंबे समय से बाट जोह रहे थे। हम जानते हैं कि शमी हमारे उत्कृष्ट गेंदबाज हैं। जब भी मैंने शमी को गेंद थमाई तो उन्होंने अपने गेंदबाजी तूणीर से हर बार नया तीर निकाला। हम अहम बड़े मौकों पर शमी जैसे गेंदबाज की वाकई जरूरत है। हम सभी जानते हैं कि शुभमन गिल उत्कृष्ट बल्लेबाज हैं। हाल ही में गिल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। गिल की बृहस्पतिवार को बेहतरीन बल्लेबाजी से किसी को भी कतई हैरानी नहीं हुई। सबसे अच्छा यह रहा कि शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया और भारत को जिता कर अजेय रह कर लौटे। मुझे मालूम नहीं कि पाकिस्तान के खिलाफ रविवार खेले जाने वाले मैच के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैच जैसी ही पिच होगी। मैं पिच क्यूरेटर नहीं हूं, जो कि यह बता सके कि इसका मिजाज कैसा रहेगा। इस पिच पर कभी मैच खेले जा चुके हैं ।

अब हम पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेलने उतर कर ही देखेंगे कि पिच कैसी दिखती है। -रोहित शर्मा, भारत के कप्तान
मैच का समय: भारत वि.पाकिस्तान, दोपहर ढाई बजे से, दुबई।