- इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने भारत के कप्तान रोहित को रोकने की चुनौती
- भारत के कप्तान रोहित का शुरू से दे दनादन का मंत्र अब तक कारगर
- प्रोविडेंस की स्पिन की मददगार पिच पर कुलदीप,अक्षर व जडेजा लेंगे इंग्लैंड का इम्तिहान
- रोहित, ऋषभ, सूर्य, शिवम में है इंग्लैंड के स्पिनर रशीद व मोइन से निपटने का दम
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा के पारी के शुरू से आखिर तक बल्ले से दे दनादन के कारगर मंत्र की बदौलत अजेय भारत ने आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल तक का अपना सफर दमदार अंदाज में पूरा किया है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 41 गेंदों में आठ छक्कों और सात चौकों की मदद से 92 रन की तूफानी पारी खेल सही वक्त पर रंगत पा भारत को अहम तीसरे और अंतिम सुपर 8 मैच में 24 रन से जीत दिला ग्रुप 1 में शीर्ष ïस्थान दिला सेमीफाइनल में पहुंचाया। ंभारत अब मौजूदा और दो बार के चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ गयाना के प्रोविडेंस नेशनल स्टेडियम में बृहस्पतिवार को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में उससे 2022 के संस्करण के सेमीफाइनल में चोट के चलते जसप्रीत बुमराह के बाहर रहने पर एडिलेड में मिली दस विकेट की करारी हार का हिसाब चुकाने को बेताब है। दोनों टीमें 2022 के सेमीफाइनल के बाद पहली बार बृहस्पतिवार को टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैच में आमने सामने होंगी। भारतीय टीम की ताकत एक छोर पर विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर से सकारात्मक अंदाज में उसके बल्लेबाजों का दे दनादन कर जवाबी हमला बोल प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों को पस्त करने के साथ कुल 15 विकेट चटका मौजूदा संस्करण में दूसरे स्थान पर चल रहे अर्शदीप सिंह की अगुआई में अपने तेज गेंदबाजों का रफ्तार के साथ धार दिखा विकेट चटकाना है। मौजूदा संस्करण की दिलचस्प बात यह है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने छह मैच खेल कर और इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने सात मैच खेल कर समान रूप से 191-191 रन बनााए हैं। अब तक दो अर्द्धशतक जड़ने वाले भारत के कप्तान रोहित जिस तरह बढ़िया रंग में हैं उसके मद्देनजर अब तक इंग्लैंड की कमजोर कड़ी साबित हुई उसकी गेंदबाजी के लिए उन्हें रोकना मुश्किल चुनौती होगा।
प्रोविडेंस की पिच पर गेंद तेजी से स्पिन होने के साथ नीची रहती है और ऐसे में दो मैचों में पांच विकेट चटकाने वाले भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव बाएं हाथ के दो कंजूस स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के सामने इंग्लैंड के कप्तान बटलर व फिल साल्ट की सलामी जोड़ी और जॉनी बैरिस्टो का कड़ा इम्तिहान होगा। ये तीनों सस्ते में आउट हो गए तो फिर इंग्लैंड के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करना अथवा उसका पीछा करना खासा मुश्किल हो सकता है। इंग्लैंड पिछले 2022 के टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में दस विकेट से जीत से प्रेरणा लेकर उसकी विजयरथ को रोकने की कोशिश करेगा। वहीं इंग्लैंड के सबसे अनुभवी लेग स्पिनर आदिल राशिद और ऑफ स्पिन ऑलराउडंर मोइन अली और लियाम लिविंगस्टन भी स्पिन का जाल बुनने की बेशक कोशिश करेंगे लेकिन भारत के शीर्ष क्रम में कप्तान रोहित, ऋषभ पंत, विस्फोटक सूर्य कुमार यादव और बाएं हाथ के शिवम दुबे में उससे निपट कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने अथवा उसके पार पहुंचाने का दम है। ऐसे में विराट कोहली जैसे अपनी पारी को बुनने में माहिर भारत के सदाबहार बल्लेबाज की भूमिका अहम हो सकती है।
भारत की टीम पांचवीं बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं जबकि इंग्लैंड की टीम लगातार चौथी बार अंतिम चार में पहुंची है। भारत सबसे पहले 2007 में पहले टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था और तब उसने युवी के तूफानी 70 रन से ऑस्ट्रेलिया को डरबन में 15 रन से हराया। सात बरस बाद 2014 में दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम ने तब विराट कोहली के अविजित 72 रन से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढाका में पांच गेंद के बाकी रहते छह विकेट जीत हासिल की थी। भारत 2016 में मुंबई में भी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा लेकिन विराट के अविजित 89 रनों की पारी के बावजूद तब अंतत: चैंपियन बनी वेस्ट इंडीज की टीम से सात विकेट हार गया और इसके बाद 2022 में एडिलेड में तब अंतत: खिताब जीतने वाली इंग्लैंड से दस विकेट से हार गया था। भारत ने 2007 और 2014 के संस्करणों में सेमीफाइनल जीत फाइनल में स्थान बनाया।
भारत के कप्तान कप्तान रोहित और 360 डिग्री सूर्य कुमार यादव ने मौजूदा संस्करण में दो-दो अर्द्धशतक तथा उपकप्तान हार्दिक पांडया ने गेंद से सही वक्त पर विकेट चटकाने के साथ बल्ले से भी संतोषजनक प्रदर्शन कर एक अर्द्धशतक जड़ा है जबकि तीसरे नंबर पर भयंकर कार दुर्घटना में ‘दूसरी जिंदगीÓ पाने वाले ऋषभ पंत ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर अपने चिर परिचित पुराने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत की पारी को बराबर रफ्तार दी है। रोहित और सदाबहार विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने शुरू से ही प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाई है।
विराट कोहली भले शुरू के छह मैचों में बहुत कामयाब नहीं रहे और शुरू के छह मैचों में अफगानिस्तान के खिलाफ अधिकतम 37 रन की तेज पारी के साथ कुल 66 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया की शुरू से दे दनादन की रणनीति कमोबेश कारगर रही है। वेस्ट इंडीज के महानतम बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचडर्स का मानना है कि विराट कोहली अपने शानदार रिकॉर्ड के साथ बड़े मंच पर अभी भी बड़ी पारी खेलने के कारण टीम इंडिया के लिए अहम है।भारत जब एडिलेड में पिछले संस्करण में इंग्लैंड से हारा तब उसके तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं थे। संयोग से मौजूदा संस्करण में विकेट लेने में दूसरे स्थान पर चल रहे बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह(15 विकेट) के साथ जसप्रीत बुमराह(कुल 10 विकेट) और हार्दिक पांडया(आठ विकेट) की तेज गेंदबाज त्रिमूर्ति जिस तरह से पूरे रंग में उसके मद्देनजर खासतौर पर सात-सात मैचों में एक एक अर्द्बशतक जड़ने वाले कप्तान जोस बटलर (कुल 191 रन) और फिल साल्ट (183 रन) की सलामी जोड़ी पर पूरी तरह निर्भर इंग्लैंड के लिए बृहस्पतिवार को चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। भारत ने इंग्लैंड से पिछले पांच में तीन मैच जीते हैं जबकि आखिरी दो हारे हैं। भारत के अर्शदीप और बुमराह बटलर और साल्ट की सलामी जोड़ी को सस्ते में पैवेलियन लौटा कर इंग्लैंड की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर ‘नमकÓ छिड़क सकते हैं।
भारत ने कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच बारिश से धुलने के चलते बेनतीजा रहने के बावजूद शुरू के तीनों मैच जीत ग्रुप ए में शीर्ष स्थान पाकर सुपर आठ में स्थान बनाने पर तीनों मैच जीत ग्रुप 1 में अजेय रहकर शीर्ष पर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में स्थान बना दर्शाया है कि वह बड़े मंच के लिए जेहनी तौर पर इंग्लैंड से निपटने के तैयार है। इंग्लैंड ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया से 36 रन से हार कर दो जीत और एक मैच बारिश से धुलने के कारण पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 8 में पहुंचा। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरे सुपर आठ में सात रन से हार के बाद अमेरिका के खिलाफ जीत के लिए 116 रन का लक्ष्य मात्र दस ओवर में बिना कोई विकेट हासिल कर ग्रुप 2 मे दूसरे स्थान पर रहकर भारत से सेमीफाइनल में भिड़ने का हक हासिल किया।
भारत के लिए उसके कप्तान रोहित शर्मा छह मैचों में दो अर्द्धशतक सहित कुल मौजूदा संस्करण में कुल 191 रन, ऋषभ पंत ने कुल 167 , सूर्य कुमार यादव ने दो अर्द्धशतक सहित कुल 149 रन, हार्दिक पांडया ने एकअर्द्धशतक सहित 116 रन, शिवम दुबे ने 106 रन, विराट कोहली ने कुल अधिकतम 37 रन के साथ 66 रन बनाए। भारत की अब तक छह मैचों में जीत उसकी हर जीत के अलग हीरो रहे हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और लेग स्पिनर आदिल रशीद ने सात सात मैचों में समान रूप से नौ-नौ तथा ऑफ स्विन ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन और मोइन अली ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं। भारत के कप्तान रोहित ेशर्मा और खासतौर पर उनके सलामी जोड़दार विराट कोहली को इृंग्लैड क तेज गेंदबाबज आर्चर और लेग स्पिनर आदिल रशीद से चौकस रहने की जरूरत हैै।
इंग्लैंड के लिए उसके कप्तान जोश बटलर ने सात मैचों में एक अर्द्धशतक सहित कुल 191 रन, उनके सलामी जोड़ीदार फिल साल्ट ने एक अर्द्धशतक सहित 183, जॉनी बैरिस्टो के कुल 110 रन, हैरी ब्रुक ने एक अर्द्बशतक सहित 120 रन, मोइन अली मात्र 63 रन व लियाम लिविंगस्टन ने 61रन बनाए हैं लेकिन कुल मिलाकर उसकी बल्लेबाजी संघर्ष करती नजर आई है। भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह छह मैचों में कुल 15 विकेट चटका कर मौजूदा सस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने में अफगानिस्तान के फजल हक फारुकी (कुल 16 विकेट) के बाद दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। वहीं सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (कुल 11 विकेट) अर्शदीप के बाद भारत के लिए गेंदबाजी चटकाने में दूसरे तथा हार्दिक पांडया ने छह मैचों में आठ , बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन मैचों में सात विकेट तथा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पांच विकेट चटकाए हैं। भारत के तेज गेंदबाज बुमराह, अर्शदीप व हार्दिक पांडया ने यदि खासतौर पर विकेटकीपर बटलर, साल्ट और बैरिस्टो को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो फिर बीच के ओवर में लेग स्पिनर कुलदीप यादव , अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के सामने ब्रुक, मोइन ,लिविंगस्टन व सैम करेन के लिए टिकना मुश्किल हो जाएगा।
भारत की ओर इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों में कुल सबसे ज्यादा पांच अर्द्धशतकों सहित 639 रन विराट कोहली के नाम हैं जबकि इंग्लैंड के लिए उसके कप्तान जोस बटलर ने कुल सबसे ज्यादा 475 रन बनाए हैं। भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन का सर्वोच्च निजी स्कोर सूर्य कुमार यादव के नाम है। वहीं इंग्लंैड के लिए भारत के खिलाफ अविजित 86 रन का स्कोर अलेक्स हेल्स के नाम है। एक दिलचस्प बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ओर से अब तक कुल तीन बल्लेबाजों -कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और केएल राहुल- ने टी 20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों में एक एक शतक जड़ा है जबकि इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अब तक भारत के खिलाफ यह कारनामा नहीं कर पाया है। भारत की ओर से एक टी-20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मात्र 25 रन देकर छह विकेट चटकाने का गौरव लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को हासिल है। साथ ही चहल को ही भारत की ओर टी-20 अतर्राष्टï्रीय मैचों कुल सबसे ज्यादा 16 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं क्रिस जॉर्डन को क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ कुल 22 विकेट चटकाने का गौरव हासिल है।