भारत है मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताब का सबसे मजबूत दावेदार

India is the strongest contender for the title along with current champion Australia

  • टी-20 महिला विश्व कप के सबसे संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद
  • भारत व ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप मैच पर रहेंगी दुनिया की निगाहें
  • भारत का पहला पहला लक्ष्य ग्रुप ए में शीर्ष दो में रह सेमीफाइनल में स्थान बनाना
  • स्पिन चौकड़ी के साथ मजबूत बल्लेबाजी है भारत की ताकत

सत्येन्द्र पाल सिंह

सभी दस टीमों के पास खिताब जीतने का मौका
‘इस बार का टी 20 विश्व कप बेहद संघर्षपूर्ण रहने वाला है। हमारा ग्रुप ए भी खासा मुश्किल है और इसमें बहुत उम्मीदें नहीं लगानी चाहिए कुछ भी मुमकिन है। सभी दस टीमों के पास खिताब जीतने का मौका है।

– एलिसा हीली ,ऑस्ट्रेलिया की कप्तान

कोशिश इकाई के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना
‘हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया में 2020 के टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच कर बहुत करीब से ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। हम 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पिछले संस्करण में बेहद करीब से फाइनल में पहुंचने से चूक गए थे। हमारी टीम जानती है कि बड़े मंच पर अपनी चमक दिखाने के लिए क्या चाहिए। हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे क्योंकि हमारा लक्ष्य बेखौफ क्रिकेट खेल अपनी छाप छोड़ इस बार खिताब जीतना है। हमारी टीम की हर सदस्य की निगाह महिला टी 20 विश्व कप पर लगी हैं। हमारी कोशिश हर मैच में इकाई के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।‘

– हरमनप्रीत कौर, भारत की कप्तान

नई दिल्ली : सबसे ज्यादा कुल छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और पिछले पिछले तीन संस्करणों में से दो के सेमीफाइनल और 2020 के फाइनल में पहुंचने वाली हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम सहित दुनिया की दस सर्वश्रेष्ठ टीमें बृहस्पतिवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे नौवें आईसीसी टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप 2024 में खिताब जीतने की हसरत लिए उतरेंगी। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत खिताब के सबसे मजबूत दावेदार उतरेगा हालांकि मौजूदा संस्करण के सबसे ज्यादा ज्यादा संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरू के दोनों वार्म अप जीते हैं। दुबई में होने वाले मैच में रात में गिरने वाली ओस के चलते गेंद के भीगी रहने के कारण टॉस जीतना बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि ऐसे में पहले फील्डिंग करने वाली टीम की खासतौर पर स्पिनर बहुत लाभ उठाएंगी। 2021 में यूएई में ही पुरुष टी 20 विश्व कप में टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने वाली टीम सभी दस मैच जीतने में सफल रही थी। भारत के चीफ कोच अमोल मजूमदार अपनी शार्गिदों खासतौर पर अपनी स्पिनरों को साबुन के पानी में भिगो कर गेंदबाजी करा रहे हैं, जिससे भीगी गेंद से भी ’ग्रिप‘ कर ओस के बावजूद नियंत्रण से गेंदबाजी कर सके। भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने एकदम ठीक कहा कि टी 20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में आप इसमें किसी भी टीम को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकते हैं लेकिन किसी को बेवजह जरूरत से ज्यादा भी आंकने का भी मतलब नहीं है। भारत की महिला टीम आईसीसी टी 20 रैंकिंग में तीसरे नंबर है और उसके ग्रुप में उससे उपर दुनिया की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया है। भारत का पहला पहला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की बाबत ज्यादा सोचे बिना सबसे पहले अपने ग्रुप ए में शीर्ष दो में रहकर सेमीफाइनल में स्थान बनाना होगा। टी 20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में हर टीम हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अलग तैयारी से आती है और इसीलिए हर क्षण पूरी तरह चौकस रह हर प्रतिद्वंद्वी टीम की के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरना होगा। भारत की ताकत राधा यादव, खुद कप्तान ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटील की स्पिन चौकड़ी के साथ मजबूत बल्लेबाजी है।

उद्घाटन मैच मूल मेजबान बांग्लादेश और पहली बार शिरकत करने जा रही स्कॉटलैंड के बीच 3 अक्टूबर को ग्रुप बी में शारजाह में खेला जाएगा। फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया, भारत न्यूजीलैंड, पाकिस्तान , श्रीलंका की टीमें ग्रुप ए में हैं। पहले संस्करण की चैंपियन इंग्लैंड, 2016 की विजेता वेस्ट इंडीज , पिछली उपविजेता दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें ग्रुप बी में हैं। नौवें संस्करण की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गई थी लेकिन वहां तख्तापलट के बाद इसे यूएई स्थानातरित कर दिया गया और इसके मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत की महिला टीम दुबई में महिला टी 20 विश्व कप में ग्रुप ए में न्यूजीलैंड (4 अक्टूबर), पाकिस्तान (6 अक्टूबर), श्रीलंका (9 अक्टूबर) से शुरू के तीन मैच दुबई में खेलने के बाद सबसे अहम और अंतिम मैच छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (13 अक्टूबर) के खिलाफ शारजाह में खेलेगी।

दुनिया भर की निगाहें सबसे ज्यादा निश्चित रूप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 अक्टूबर को शारजाह में खेले जाने वाले ग्रुप के आखिरी मैच प र रहेगी। हालांकि भारत अपने अभियान का आगाज दूसरे दिन 4 अक्टूबर को ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने अपने अपने शुरुआती 2024 के दोनो वॉर्म अप मैच जीते हैं। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से 2020 के संस्करण में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में फाइनल में भिड़ी जहां उसे मेजबान से हार झेलनी पड़ी थी जबकि ग्रुप वह जीतने में सफल रही थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया का भारत राधा यादव, दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटील की स्पिन त्रिमूर्ति से इम्तिहान लेगा। ग्रुप ए में पहला मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एक तरह महिला एशिया कप की सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी जहां श्रीलंका की टीम जीती थी। ग्रुप ए में न्यूजीलैंड की टीम भी कम नही है।

ऑस्ट्रेलिया कुल छठी बार और लगातार चौथी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। 2016 में वेस्ट इंडीज ने ईडन गार्डन(भारत) में ऑस्ट्रेलिया का लगातार चौथी बार खिताब जीते का सपना तोड़ दिया। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली पिछले तीन संस्करणों से लगातार बढि़या प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम एलिसा हीली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया के विजयरथ को रोक कर उसे यूएई में लगातार चौथी और कुल सातवीं बार खिताब जीतने से रोक पाएगी। भारत की खिताब जीतने की हसरत का पूरा कराने की जिम्मेदारी लगातार नौंवे संस्करण में शिरकत करने वाली उसकी कप्तान ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर, दुनिया भर की टी 20 महिला लीग में अपना डंका बजाने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के साथ उपकप्तान स्मृति मंधाना व उनकी विस्फोटक सलामी जोड़ीदार शैफाली वर्मा के साथ बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव और जेमिमा रॉड्रिग्ज जैसी सुलझी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज और सही वक्त पर विकेट चटकाने में सक्षम तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर और पूजा वस्त्रकर पर होगा। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का अपनी टीम का इस बार शिरकत करने वाली अपनी टीम को अब तक की सबसे बेहतरीन टीम बताया है। हरमनप्रीत कौर का खुद और अपनी टीम पर भरोसायह उम्मीद जताता है कि इस बार भारत की महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप की जीतने की पूरी हो सकती है। बेशक उसे एक बार फिर सबसे कड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने बीते 12 महीनों में 441 रन बनाए हैं।

सेमीफाइनल के लिए ग्रुप ए में त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद

भारत की टीम में 15 में से 14 खिलाड़ी वहीं हैं जो कि जो कि उसकी श्रीलंका से एशिया कप फाइनल में उसके घर में हारने वाली टीम में शामिल थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया की मेघन शट,डार्सी ब्राउन, किम गार्थ और तालिया वलाईमिनक जैसी तेज गेंदबाजों की चौकड़ी से साथ उपकप्तान ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा के साथ कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली और फॉबी लिचफील्ड की सलामी जोड़ी से चौकस रह उसकी कुल सातवें बार खिताब जीतने की हसरत से रोकना होगा। भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह की तरह लगातार नौवां टी 20 विश्व कप खेलने वाली सूजी बेटस और सोफी डिवाइन से सज्जित 2009 और 2010 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड से खासा चौकस रहना होगा। रॉजमेरी माइयर, जेस केर, हना रो और मोली पेनफील्ड की रफ्तार की चौकड़ी के साथ ली कास्पेरक , मेली केर और फ्रान जोनास के रूप में स्पिन त्रिमूर्ति न्यूजीलेंड को नॉकआउट में पहुंचाने का दम रखती है और ऐसे में भारत उसे कतई हल्के में नहीं ले सकता है। कप्तान चामरी अट्टापट्टू की अगुआई में श्रीलंका और ऑलराउंडर फातिमा सना की अगुआई वाली चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भी भारत जरा भी ढील गवारा नहीं कर सकता है। भारत के ग्रुप में शीर्ष दो रह सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिए त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद है।

इंग्लैंड व द.अफ्रीका हैं ग्रुप बी से सेमीफाइनल के दावेदार

सदाबहार हीदर नाइट की कप्तानी में अनुभवी ओपनर टैमी ब्यूमोंट,तेज गेंबाज कैट क्रॉस और लॉरेन फिलर को बाहर हंड्रेड टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली स्पिनर लिनसें स्मिथ , पेसर लॉरेन बल,ऑलाराउंडर डैनी गिब्सपन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेस हीथ को अपनी 15 सदस्यों में शामिल किया। नाइट की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में पिछली बार की उपविजेता लॉरा वॉलवॉर्ट की कप्तानी में चार नई खिलाड़ियों इलिज-मारी मारक्स, उमी सिखुखनी, माइक रिडर और सेसनी नायडू के रूप में चार नई खिलाड़ियों को शामिल कर पिछले एक बरस से साथ साथ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया। वहीं अनुभवी हीली मैथ्यूज की अगुआई में वेस्टइंडीज की टीम डियांड्रा डॉटिन, स्टेफनी टेलर व शीमन कैंपबेल के रूप में अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई और उसने अनुभव पर भरोसा जताया है।ऑलराउंडर कैथरीन ब्रायस की अगुआई में स्कॉटलैंड पहली बार टी 20 विश्व कप में शिरकत करेगी। वहीं मूल मेजबान बाग्लादेश अपने मुल्क में तख्ता पलट के बाद नाहिदा अख्तर की अगुआई में श्रोणा अख्तर, राबया, सुल्ताना खातून की स्पिन चौकड़ी और मारूफा अख्तर, जहांनरा आलम और ऋतु मोनी और सोभना मिस्ती की रफ्तार की चौकड़ी पर निर्भर करेगी उतरेगी। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड टीम में चयन को लेकर विवाद और कई नवोदित खिलाड़ियों पर भरोसा करने वाली दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रुप बी में शीर्ष दो और सेमीफाइनल के लिए संघर्ष रहने की उम्मीद है। वेस्ट इंडीज की टीम का बुजुर्ग खिलाड़ियों पर भरोसा करने का दाव उलटा पड़ सकता है।

आईसीसी टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप के अब तक विजेता व उपविजेता

साल मेजबान विजेता उपविजेता प्लयेर ऑफ द’ टूर्नामेंट

2009 इंग्लैंड इंग्लैंड न्यूजीलैंड क्लेरी टेलर (इंग्लैड)

2010 वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड निकॉला ब्राउन(न्यूजीलैंड)

2012 श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड चार्लोट एडवडर्स (इंग्लैड)

2014 बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड अना श्रूबसोल (इंग्लैड)

2016 भारत वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज)

2018 वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया )

2020 ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया भारत बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया )

2023 द.अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया द.अफ्रीका एश गार्डनर(ऑस्ट्रेलिया )

(*पहला महिला टी 20 विश्व कप मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा कर जीता।)

(अब तक हुए आठ महिला टी 20 विश्व कप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने छह बार खिताब जीता।)

बृहस्पतिवार के मैच :

ग्रुप बी : बांग्लादेश वि.स्कॉटलैंड, दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से, शारजाह।

ग्रुप ए: पाकिस्तान वि.श्रीलंका, शाम साढ़े सात बजे से, शरजाह।