- भारत पहली बाधा को पार करने के लिए बेहतर ढंग से तैयार
- डिवाइन और सूजी बेटस पर टिकी हैं न्यूजीलैंड की उम्मीदें
- भारत की ताकत हरमनप्रीत सहित मजबूत शीर्ष क्रम च चतुर स्पिन चौकड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपना लगातार नौवां आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप खेलने उतरने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में पिछले तीन संस्करणों -2018 और 2023 के सेमीफाइनल और 2020 में फाइनल में पहुंच कर ऑस्ट्रेलिया से हार खिताब जीतने से चूकने वाली भारतीय टीम इस बार खिताब की अधूरी पूरी करने के मकसद से उतरेगी। भारत का ग्रुप ए में दुबई में पहला इम्तिहान शुक्रवार को अनुभव पर भरोसा कर उतने वाली न्यूजीलैंड की टीम से होगा। बेशक आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारतीय टीम इस बार मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का लगातार चौथी और कुल सातवीं बार खिताब जीतने का सपना तोड़ ’फाइनल‘ की अंतिम बाधा को तोड़ने का दम रखती है । भारत को शुक्रवार को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने की जरूरत है। भारत अपने पहले मैच के लिए जेहनी तौर पर बेहतर ढंग से तैयार है । भारत ने वेस्ट इंडीज और पिछली उपविजेता दक्षिण अफ्रीका से अपने वार्म अप मैच आसानी से जीते हैं। भारत की ताकत कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित मजबूत शीर्ष क्रम च चतुर स्पिन चौकड़ी ह?
आईसीसी टी 20 रैंकिंग मे चौथे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड 2016 के बाद से टी 20 विश्व के नॉकआउट में स्थान नही बना पाई। न्यूजीलैंड की टीम अपने पिछले 10 टी 20 मैच हार कर मौजूदा संस्करण में खेलने उतरेगी बेशक उसे ये हार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी कड़ी प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ झेलनी पड़ी। ऐसे में इस सिलसिले को पलटने के लिए न्यूजीलैंड की सभी उम्मीदें अपनी सबसे अनुभवी खिलाड़ियों सूजी बेटस और कप्तान सोफी डिवाइन के बेहतर प्रदर्शन पर लगी हैं। न्यूजीलैंड की सूजी बेटस (36 मैच,कुल 1036 रन) विश्व कप के इतिहास में 1000 से ज्यादा और कुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। भारत की कप्तान हरमनप्रीत सिंह की तरह लगातार नौवां टी 20 विश्व कप खेलने वाली सूजी बेटस और सोफी डिवाइन से सज्जित 2009 और 2010 में उपविजेता रही न्यूजीलैंड से खासा चौकस रहना होगा। रॉजमेरी माइयर, जेस केर, हना रो और मोली पेनफील्ड की रफ्तार की चौकड़ी के साथ ली कास्पेरक , मेली केर और फ्रान जोनास के रूप में स्पिन त्रिमूर्ति न्यूजीलेंड को नॉकआउट में पहुंचाने का दम रखती है और ऐसे में भारत उसे कतई हल्के में नहीं ले सकता है।
भारत के लिए टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप अब तक का इकलौता शतक मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर (103 रन) ने 2018 के संस्करण में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज में ग्रुप मैच में जड़ा था। हरमनप्रीत कौर सहित वेस्ट इंडीज की डियांड्रा डॉटिन(112), ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग(126), इंग्लैंड की हीदर नाइट(108), दक्षिण अफ्रीका की लिजेली ली (101 ) और पाकिस्तान की मुनीबा अली (102) अब तक महिला टी 20 विश्व कप के इतिहास में शतक जड़ने वाली छह चुनींदा क्रिकेटर हैं। भारत के लिए अब तक सभी आठ संस्करणों में शिरकत कर चुकी हरमनप्रीत कौर (35 मैच, कुल 576 रन, एक शतक, दो अर्द्धशतक) रन बनाने में दूसरे स्थान पर हैं वह साथ ही 11 विकेट भी चटका चुकी हैं। भारत का पहला पहला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया की बाबत ज्यादा सोचे बिना सबसे पहले अपने ग्रुप ए में शीर्ष दो में रहकर सेमीफाइनल में स्थान बनाना होगा। टी 20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में हर टीम हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अलग तैयारी से आती है और इसीलिए हर क्षण पूरी तरह चौकस रह हर प्रतिद्वंद्वी टीम की के खिलाफ पूरी तैयारी से उतरना होगा।
भारत की बल्लेबाजी उपकप्तान स्मृति मंधाना व विस्फोटक शैफाली वर्मा की सलामी जोड़ी, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऑलराउंडर कप्तान हरमनप्रीत कौर ,दीप्ति शर्मा पर निर्भर करेगी। भारत के पास बतौर ओपनर व विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के रूप में एक अच्छा विकल्प है। भारत की खुशकिस्मती है कि उसके पास ऋचा घोष के रूप में विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ही कप्तान हरमनप्रीत कौर,सदाबहार दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटील के रूप में काबिल ऑलराउंडर हैं। शैफाली वर्मा की अपने दम दुनिया के किसी भी गेदबाजी आक्रमण का बिखेरने की क्षमता पर भारतीय टीम में किसी को भी संदेह नहीं बस जरूरत उन्हें अपने जोश के साथ थोड़े होश की होगी। भारत की तेज गेंदबाजी की अगुआई पिछले संस्करण में पहली बार टी 20 विश्व कप में खेल इसमें एक पारी में पांच विकेट लेने वाली रेणुका सिंह के साथ पूजा वस्त्रकर ही करेंगी। भारत की गेंदबाजी यूएई में मौजूदा टी 20 विश्व कप में अनुभवी बाएं हाथ की राधा यादव, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटील और खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर की स्पिन चौकड़ी पर ही निर्भर करेगी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर को बतौर तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर और रेणुका ठाकुर की जोड़ी पर पूरा भरोसा है। हरमनप्रीत का कहना है कि पूजा वस्त्रकर बढ़िया गेंदबाजी कर रही हैं और रेणुका ठाकुर उनके साथ जुगलबंदी करने के साथ बराबर विकेट दिला रही हैं। हरमनप्रीत का कहना है कि बाकी टीमों से अपने गेंदबाज की तुलना नहीं करना चाहिए क्योंकि हर किसी की अपनी ताकत व कमजोरी है लेकिन भारतीय टीम की क्षमता पर उन्हें पूरा भरोसा है। चीफ कोच जेमिमा को पांचवें नंबर पर खिला रहे हैं।भारत ने तीसरे नंबर पर यस्तिका भाटिया, डायलन हेमलता, सजना और उमा क्षेत्री सहित कई बल्लेबाजों को आजमाया लेकिन मौजूदा संस्करण तीसरे नंबर को कौन खेलेगा इसको लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सबसे अहम बात यह है कि भारत ने श्रीलंका के हाथों एशिया कप फाइनल में उससे अपनी अपेक्षाकृत नई टीम के साथ पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं। भारत की यंग ऑफ स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटील अपनी तेज स्पिन से बल्लेबाजों को दिक्कत में डाल सकती है।
मैच : भारत वि. न्यूजीलैंड, शाम साढ़े सात बजे से।