सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : उपकप्तान विहान मल्होत्रा के शानदार अविजित शतक और सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू के मौजूदा संस्करण में अपने अपने दूसरे अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ आईसीसी अंडर 19 टी 20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप 2 के सुपर सिक्स मैच में मंगलवार को बुलवायो में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 352 रन का मजबूत स्कोर बनाया। वैभव मल्होत्रा मौजूदा संस्करण में शतक जड़ने वाल भारत अंडर 19 के पहले बल्लेबाज हैं। वैभव ने अपना अर्द्धशतक तेज गेंदबाज पनाश मजई की गेंद पर चौका जड़ 104 गेंद खेल कर छह चौकों की मदद से पूरा किया।। उपकप्तान विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू (61 रन, 62 गेंद, एक छक्का, पांच चौके)के अर्द्धशतकों और इन दोनों की पांचवें विकेट की 113 तथा आरएस अंबरीश (21 रन, 28 गेंद, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 52 रन तथा खिलन पटेल (30 रन, 12गेंद, तीन छक्के एक चौका) के साथ आठवें विकेट के लिए 43रन की भागीदारी कर भारत को 350 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने पहले पॉवरप्ले में मात्र एक विकेट खोया और 99 रन बनाए। भारत ने सबसे ज्यादा पांच विकेट बीच के ओवरों में खोए और 163 रन बनाए। तेज गेंदबाज तातेंद चिमूगोरो (3/49) जिम्बाब्वे अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज पनाशे मजई (2/86) व सिंबारशे मदजेंगरे (2/51) व तेज गेंदबाज ध्रुव पटेल (1/37) अन्य कामयाब गेंदबाज रहे।
भारत अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज एरोन जार्ज (23 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने वैभव सूर्यवंशी (52 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 44 रन जोड़े कि जॉर्ज ने तेज गेंदबाज पनाश मजई की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में मदजेंगरे को मिड ऑफ पर कैच थमा दिया। तक कप्तान आयुष म्हात्रे (21 रन, 19 गेंद, दो छक्के, एक चौका) विकेट पर वैभव का साथ देने और स्कोर को 10.3ओवर में 100 रन पर पहुंचाया और इसी ओवर में पहले म्हात्रे ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तातेंदा चिमूगोरो की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर बल्ला चला विकेटकीपर हलाबंगना को कैच थमाया और स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था कि दो गेंद बाद वैभव सूर्यवंशी (52 )ने चिमूगोरो की गेंद को बाउंड्री के उपर से उड़ाने की कोशिश में मिड ऑन पर मदजेंगो को मिड ऑफ पर कैच थमा दिया। वेदांत त्रिवेदी (15 रन, 18 गेंद, एक चौका) ने चिमूगोरो की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर हलाबंगना को कैच थमा दिया और भारत अंडर 19 ने अपना चौथा विकेट 130 रन पर खो दिया और तब टीम संकट में लगी। ऐसे मे उपकप्तान विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने समझ बूझ से बल्लेबाजी कर स्कोर को 35 वें ओवर में 243 रन पर ले गए तभी कुंडू ने ऑफ स्पिनर सिंबारशे मदजेंगरे की फ्लाइटेड गेंद को उड़ाने की कोशिश में कवर मे कियन ब्लाइनेट को कैच थमा दिया और भारत अंडर 19 ने पांचवां विकेट खो दिया। स्कोर में आठ रन ही जुड़े थश कि ऑलराउंडर कनिष्क चौहान (3 रन, 8 गेंद ) ने ऑफ स्पिनर सिंबारशे मदजेंगरे कीऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को स्कवायर कट करने की कोशिश में विकेट कीपर हलाबंगना को कैच थमाया और भारत ने छठा विकेट खो दिया। आर अंबरीश (21) ने मजई की गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री पर कैच थमाया और भारत ने सातवां विकेट 303 रन पर खोया। खिलन पटेल (30) तेज गेंदबाज ध्रुव पटेल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में माइकल बिलनॉट को कैच थमा बैठे और भारत ने आठवां विकेट 350 रन पर खोया।





