- चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से भारत 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेगा
- भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा
- भारत के खिलाफ मैच को छोड़ पाक अपने सभी मैच घर में खेलेगा
- उदघाटन मैच पाक-न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में
- कुल आठ टीमें 19 दिन में 15 मैच खेलेंगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 19 फरवरी से 9 मार्च , 2025 तक पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रम की मंगलवार को घोषणा कर दी। आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी में 19 दिन में 15 मैच पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम को मेजबान पाकिस्तान ने मैचों के तटस्थ स्थल के लिए चुना है। भारत ग्रुप ए में अपना अपना पहला मैच 20फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मैच 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेलेगी। भारत अपने सभी मैच तटस्थ दुबई में खेलेगा। भाारत को छोड़ मेजबान पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेगी । 2017 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार आठ टीमें शिरकत करेंगी और मौजूदइस चैंपियन पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार किसी वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, मेजबान पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान की आठ शीर्ष टीमें शिरकत करेंगी। इसमें शिरकत करने वाली आठ टीमों को चार चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलेंड और बांग्लादेश की टीमें हैं जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, ऑस्ट्र्रेलिया,इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों को रखा गया हुआ। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया 1998 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा अब तक दो दो बार खिताब जीता है।ऑस्ट्रेलिया अकेली ऐसी टीम है जिसने लगतार दो बार -2006 में मुंबई और 2009 में सेंचुरियन, दक्षिण अफ्रीका में लगातार दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत ने 2002 में कोलंबो में मेजबान श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से खिताब जीता और और फिर 2014 में बर्मिंघम में दूसरी बार यह खिताब जीता है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 1998 में ढाका (बांग्लादेश), न्यूजीलैंड ने 2000 में नैरोबी (केन्या) में, वेस्ट इंडीज ने द ओवल(लंदन) में 2004 में तथा पाकिस्तान ने भी द ओवल(लंदन) में 2017 में एक एक बार खिताब जीता है।मेजबान पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच को छोड़ कर अपने घर में लाहौर, कराची और रावलपिंडी में अपने मैच खेलेगी जबकि यूएई में होने वाले मैच दुबई में होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी का उदघाटन मैच मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। दूसरे दिन के अहम मैच में भारत तटस्थ स्थान दुबई में 20 फरवरी को खेलेगा जबकि अफगानिस्तान की टीम 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से कराची में भिड़ेगी। 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें लाहौर में आमने सामपे होंगी। वहीं दो चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को दुबई में भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल भी हालांकि लाहौर में 9 मार्च को खेला जाना हैं लेकिन यदि भारत की टीम फाइनल में पहुंची तो यह दुबई में होगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व दिन भी रखा गया है।
आईसीसी के अध्यक्ष भारत के जय शाह ने कहा, ‘आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट का कार्यक्रम घोषित करते हुए बेहद खुश है।इसी के साथ 2017 के बाद यह टूर्नामेंट फिर होने पर हम खुश हैं। इसमें आठ टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी ‘व्हाइट जैकेट’ के लिए संघर्ष करेंगी। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट प्रेमियों को 15 मैचोऋ में बेहद रोचक क्रिकेट देखने को मिलेगी।
मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच
मैव पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। दुबई आईसीसी का मु्ख्यालय है और यह विरासत और आधुनिकता के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट को दिखाने का मौका है। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी वास्तव में विश्व क्रिकेट के बेहतरीन प्रदर्श का अविश्वसनीय उत्सव का मंच बनने को तैयार है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि सम्मान और समानता के सिद्धांतों के आधार पर एक समझौता हुआ है जो कि क्रिकेट को परिभाषित करने के सहयोग की भावना को दर्शाता है। हम आईसीसी के सदस्यों का हार्दिक आभार जताते हैं, जिन्होंने परस्पर लाभकारी समाधान में रचनात्मक भूमिका निभाई। आईसीसी के सदस्यों के प्रयास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हितों को बढ़ावा देने में अमूल्य रहे। पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करना मील का पत्थर है और यह हमारे क्रिकेट को सर्वोच्च स्तर पर ले जाने और हमारी इस बड़े टूर्नामेंट को आयोजन करने की क्षमता को दर्शाता है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह टूर्नामेंट क्रिकेटरों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए यादगार अनुभव रहे। पाकिस्तान दुनिया का चैंपियंस ट्रॉफी में स्वागत करता है और हम पलक पांवड़े बिछा कर सभी का आतिथ्य करने को तैयार हैं।’
आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम इस प्रकार है :
19 फरवरी: पाकिस्तान वि. न्यूजीलैंड,नैशनल स्टेडियम,कराची।
20फरवरी: बांग्लादेश वि.भारत, दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई।
21 फरवरी : अफगानिस्तान वि. दक्षिण अफ्रीका, नैशनल स्टेडियम, कराची।
22 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया वि.इंग्लैंड,गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर।
23 फरवरी: पाकिस्तान वि.भारत, दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई।
24 फरवरी : बांग्लादेश वि.न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी।
25 फरवरी : ऑस्ट्रेलिया वि.दक्षिण अफ्रीका,रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी।
26 फरवरी : अफगानिस्तान वि.इंग्लैंड,गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर।
27 फरवरी : पाकिस्तान वि.बांग्लादेश,रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी।
28 फरवरी : अफगानिस्तान वि.ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर।
1 मार्च : दक्षिण अफ्रीका वि.इंग्लैंड, नैशनल स्टेडियम,कराची।
2 मार्च : न्यूजीलैंड वि.भारत,दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई।
4 मार्च :पहला सेमीफाइनल,दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई।*
5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल,गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर।**
9 मार्च : फाइनल,गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर।***
पाकिस्तान में खेले जाने वाले सभी मषच पाकिस्तान स्टैंडर्ड समय के मुताबिक दोपहर दो बजे से शुरू होंगे।
*सेमीफाइनल 1 भारत यदि क्वॉलिफाई करता है तो उसके सामने पाकिस्तान होता है तो
**सेमीफाइनल 2 यदि पाकिस्तान भी क्वॉलिफाई करता है तो उसके सामने भारत होता है तो
भारत यदि फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करता है तो यह दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई।