मजबूत भारत को रोकना बांग्लादेश के लिए बेहद मुश्किल होगा

It will be very difficult for Bangladesh to stop strong India

  • बांग्लादेश को हल्के में लेने से बचना चाहेगा भारत
  • बुमराह के बाहर होने पर शमी भारत की तेज गेंदबाजी की अगुआई को तैयार
  • रोहित, शुभमन, विराट की मौजूदगी में मजबूत बल्लेबाजी है भारत की ताकत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की कप्तानी में नौंवी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब हुए आठ संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की तरह सबसे ज्यादा दो बार खिताब जीतने वाली पिछली उपविजेता भारतीय क्रिकेट टीम तीसरी बार खिताब जीतने का अपना अभियान यूएई में बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप ए के मैच से करेगी। भारत 2000 में न्यूजीलैंड से और 2017 में पाकिस्तान से हार कर दो बार उपविजेता रहा था। भारत अब तक हुए आठ संस्करणों मे चार के फाइनल में पहुंचा । 2002 में फाइनल लगातार दो दिन बारिश के चलते धुल गया था और तब सौरभ गांगुली की कप्तानी में भारत मेजबान श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा । महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में 2013 में भारत ने मेजबान इंग्लैंड बर्मिंघम में रोमांचक फाइनल में पांच रन से हराकर दूसरी बार खिताब था। भारत 2000 दूसरे संस्करण में केन्या में कप्तान सौरभ गांगुली के शतक के बावजूद फाइनल में न्यूजीलैंड से दो गेंद के बाकी रहते चार विकेट से और 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से फाइनल में 180 रन से हार गया था। भारत पहले संस्करण में 1998 में मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में बांग्लादेश में सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से छह विकेट से हार गया। 2004 में भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 2006 में मेजबानी करते हुए भारत ग्रुप चरण में इंग्लैंड से मात्र एक मैच जीत बाहर हो गया था और 2009 में भारत महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से हार कर लगातार तीसरी बार ग्रुप चरण में ही बाहर हो गया था। भारत ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 20 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों से 17 जीते हैं। पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से अतीत में कई देशों के उसकी सरजमीं पर खेलने से इनकार करने के चलते उससे दुनिया की दिग्गज टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच दुबई में खेले हैं।ऐसे में दुबई(यूएई) का मैदान पाकिस्तान के लिए ’दूसरा‘ घरेलू मैदान पर है। भारत और पाकिस्तान के 23 मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के साथ दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रहेंगी। बेशक जसप्रीत बुमराह का पीठ में जकड़न के चलते उपलब्ध न होना भारत को अखरेगा लेकिन उसके कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी गैर मौजूदगी में अपने मन की सुनते हुए पांच स्पिनरों को अपनी टीम में शामिल कर सभी का चौंकाया है। रोहित शर्मा का पूरा ध्यान बतौर कप्तान को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने पर लगा है। भारत को बेशक अपने सभी मैदान दुबई के मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा। हाल ही में दुबई का मैदान भारतीय क्रिकेट टीम से बहुत खुशकिस्मत साबित नहीं हुआ है। भारत की पुरुष टीम दुबई में 2021 में टी 20 विश्व कप में सेमीफाइनल में स्थान बनाने में नाकाम रही थी। भारत के लिए दुबई से एक खुशनुमा याद यह जुड़ी है कि उसने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2018 में एशिया कप जीता था।

बांग्लादेश का नौवें संस्करण में पहले ही मैच में इम्तिहान 2017 के संस्करण के उपविजेता भारत के खिलाफ होगा। मेहमान भारत से बांग्लादेश ने अपने घर में 2022 तीन वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीती थी।बांग्लादेश ने भारत को 2023 के एशिया कप फाइनल में हराया लेकिन भारत से उसे 2023 के वन डे विश्व कप में करारी हार झेलनी पड़ी थी। भारत के ग्रुप ए में बांग्लादेश, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की मजबूत टीमे हैं। मजबूत भारत को रोकना बांग्लादेश के लिए बेहद मुश्किल होगा । चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट ऐसा है एक भी मैच के बारिश के धुलने या एक भी विपरीत नतीजे से किसी भी टीम का पूरा गणित बिगड़ सकता है। ऐसे मे बांग्लादेश को हल्के में लेने से बचना चाहेगा भारत। भारत की पहली कोशिश अपने ग्रुप ए में शीर्ष दो मे रहकर सेमीफाइनल में स्थान बनाने की होगी। बांग्लादेश सरकार की अपने देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ बर्बरता के चलते उसकी भारत के साथ सियासी तल्खी के बीच दोनों ही टीमों को मैदान पर किसी भी भी तरह के टकराव से भी बचने की जरूरत होगी। बेशक तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में जकड़न के चलते टीम से बाहर है लेकिन अब फिट होकर मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की अर्शदीप सिंह के साथ भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई को तैयार हैं। भारत की ताकत सदाबहार कप्तान रोहित शर्मा व उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी, सदाबहार विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांडया व रवींद्र जडेजा के रूप में भारत में आठवें नंबर तक उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। बांग्लादेश की कोशिश अपने अनुभवी तेज गेंदबाज अनुभवी तस्कीन अहमद, बाएं हाथ के मुस्तफिजुर रहमान ,तंजिम हसन और रफ्तार के सौदागर नाहिद राणा के बूते बांग्लादेश की भारत को रोकने की उम्मीद कम ही है। बाग्लादेश की स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पर निर्भर है।

दोनों देशो के बीच पिछले पांच वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में से भले ही बांग्लादेश ने बेहद करीबी संघर्ष में तीन मैच जीते हैं लेकिन भारत ने अपने घर में 2023 के वन डे विश्व कप और वन डे सीरीज में उसे दो में करारी शिकस्त दी भी है। बांग्लादेश को अपने सबसे अनुभवी बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और लिटन दास की कमी बुरी तरह अखरेगी। बांग्लादेश की बल्लेबाजी उसके विकेटकीपर बल्लेबाज उसके लिए वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 272 मैच खेल सबसे ज्यादा 7793 रन बनाने वाले मुशफिकुर रहीम, कप्तान नजमल हसन शांतो, तंजीद हसन तमीम व जाकेर अली की सलामी जोड़ी पर निर्भर करेगी। बांग्लादेश का मध्यक्रम रहीम, महमूदुललाह और तौहिद हृदय पर निर्भर है लेकिन उनकी फील्डिंग खासी ढीली है।बांग्लादेश की हाल ही की वन डे फॉर्म चिताजनक है और उसने अपने नौ में से मात्र तीन मैच जीते हैं। बांग्लादेश की टीम वेस्ट इंडीज से शारजाह में 0-3 से और अफगानिस्तान से तीन मैचों की वन डे सीरीज 1-2 से हारी हे। बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में अपने 12 में से मात्र दो मैच -2006 में जयपुर में जिम्बाब्वे से और 2017 में कार्डिफ में 2017 में न्यूजीलैंड से जीत पाई है।

विराट कोहली ने 2023 के आईसीसी वन डे विश्व कप में 11 मैचों तीन शतकों और छह अर्द्धशतकों सहित सबसे ज्यादा कुल 765 रन और रोहित शर्मा इतने ही मैचों में एक शतक और तीन अर्द्धशतक सहित 597 रन बनाकर दूसरे, श्रेयस अय्यर दो शतकों व तीन अर्द्बशतक 530 रन बना सातवें और केएल एक शतक और दो शतक सहित 452 रन बना आठवें स्थान पर रहे।

संयोग से भारत ने 2023 में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल में हारने के बाद तीन सीरीज मे जो नौ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं उनमें दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 2-1 से हराने के बाद वह श्रीलंका से उसके घर में तेज घुमाव लेती स्पिन की पिचों पर 0-2से हारा और चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैड को तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी भारत के लिए एक सबसे अच्छी बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया मे उससे हाल ही में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हारने के बाद चीफ कोच गौतम गभीर से पहले पांच टी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। कप्तान रोहित शर्मा के शतक , एक अर्द्धशतक जड़ने वाले विराट कोहली के साथ दो अर्द्धशतक और एक शतक सहित 259 रन बना मैन ऑफ द’ सीरीज रहे उपकप्तान शुभमन गिल तथा तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार कर जवाबी हमला बोले दो अर्द्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर के बल्ले से धमाल और बीच के ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीम के स्पिनरों की धार को कुंद करने वाले बाएं हाथ के अक्षर पटेल के अर्द्धशतक से भारत का इंग्लैंड से तीन वन डे मैचों की सीरीज जीतना चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बेहद हौसला बढ़ाने वाला है।

अपने घर में 2023 के आईसीसी वन डे विश्व कप अजेय रह मात्र फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार खिताब जीतने से चूकने वाली कमोबेश टीम के साथ भारत चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में उतर रहा है। बेशक भारत को अपनी 2024 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली और 2023 के वन डे विश्व कप फाइनल तक के सफर के हीरो अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पीठ की चोट से बाहर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना बहुत अखरेगा। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई बुमराह की गैरमौजूदगी में सदाबहार चोट से उबरने वाले सदाबहार अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ बाएं हाथ के नौजवान तेज गेदबाज अर्शदीप सिंह और हरफनमौला तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया करेंगे। जांचे परखे 2023 के वन डे विश्व कप फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद चोट के चलते टीम से करीब बाहर डेढ़ बरस बाहर रहने के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस कसौटी पर होगी।आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 में बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लेकर भारत के ही अर्शदीप (17 विकेट) के बाद विकेट चटकाने में तीसरे नंबर पर रहे थे और 2023 के वन डे विश्व कप में 11 मैचों में 20 विकेट चटका चौथे नंबर पर रहे थे। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2023 में मात्र आठ मैचों मे सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे जबकि रवींद्र जडेजा ने 11 मैचों में 16 और कुलदीप यादव ने 15 विकेट चटकाए थे। भारत ने तीन स्पिन ऑलराउंडरों- बाएं हाथ के अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर के साथ लेग स्पिनर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के रूप में पांच स्पिनरों पर दांव खेला है। भारत हार्दिक, अक्षर और रवींद्र जडेजा के रूप में तीन ऑलराउंडरों के साथ उतरने का फैसला करता है फिर उसके पास आठवें नंबर पर बल्लेबाजी रहेगी।

भारत जिन तीन स्पिनरों के साथ चैपियस ट्रॉफी मे उतरता नजर आ रहा है वे हैं- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव। बेशक भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एक्स फैक्टर कहें लेकिन उनकी और सुंदर की शुरुआती एकादश में तो जगह बनती नजर नहीं आती है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में जिन दो नियमित दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की उम्मीद है तो इसकी अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे और उनके जोड़ीदार बुमराह की गैर मौजूदगी में बाएं हाथ के अर्शदीप ही करेंगे जबकि तीसरे तेज गेंदबाज का जिम्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ही निभाएंगे। भारत यदि किसी मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है और सवाल यह रहेगा कि वह हर्षित राणा को एकादश में शामिल करने के लिए क्या कुलदीप यादव को बाहर रखेगा। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर यह साफ कर चुके हैं केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के नंबर 1 विकेटकीपर होंगे और ऐसे में पूरे टूर्नामेंट से विकेटकीपर को एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है।
मैच का समय : भारत वि. बांग्लादेश (यूएई, दोपहर ढाई बजे से)।