केएल राहुल, शार्दूल व सूर्य कुमार यादव वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में

  • एशिया कप की टीम में शामिल प्रसिद्ध, तिलक वर्मा व रिजर्व सैमसन बाहर
  • भारतीय टीम चाहे तो 28 सितंबर तक अपनी टीम में बदलाव कर सकती है
  • भारत अपना अभियान 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में मैच से करेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में अगले महीने देश में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 2023 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर और वन डे में फिलहाल खुद को स्थापित करने में जुटे सूर्य कुमार यादव को मंगलवार को घोषित भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल को इस साल मई में आईपीएल में लखनउ सुपर जायंटस के खेलते हुए जांघ में चोट और उसके ऑपरेशन के बाद से कोई क्रिकेट न खेलने के बावजूद वन डे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना कुछ सवाल जरूर खड़े करता है। केएल राहु़ल ने बेंगलुरू में नैशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास किया और वह अब श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ दस सितंबर को खेले जाने वाले वन डे एशिया कप के सुपर 4 मैच में खेलने जाने की तैयारी में जुटे हैं। फिलहाल श्रीलंका में एशिया कप में खेल रही 17 सदस्यीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा और रिजर्व और 18 वें खिलाड़ी संजू सैमसन को छोड़ कर बाकी भारत ने सभी को वन डे विश्व कप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई। बेशक टीम प्रबंधन केएल राहुल पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करे लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि रंग में होने के बावजूद बेचारे शिखर धवन के नाम पर वन डे विश्व कप के लिए विचार क्यों नहीं किया गया है।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन करे भी वन डे विश्व कप से बाहर रखने पर सवाल उठ रहे हैंँ

वन डे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की सूची जमा करने की आखिरी तारीख आज यानी 5 सितंबर थी और टीम इसमें आईसीसी की इजाजत के बिना 28 सितंबर तक बदलाव कर सकती है। भारत की टीम एशिया कप के बाद तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और वन डे मैच खेलेगी और इसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे चोट से उभर कर वापसी करने वाले भारतीय खिलाडिय़ों को और मैच खेलने का वक्त मिल जाएगा। भारत आईसीसी वन डे विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को चेन्नै में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच से करेगा। भारत इसके बाद 11 अक्टूबर को दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान से और फिर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेलेगा। भारत इसके बाद अपने अलग पांच मैच बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से खेलने औरन अपना अंतिम लीग मेच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा।

आईसीसी वन डे विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांडया( उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज ।
भारत के मुख्य सीनियर चयनकर्ता अजित आगरकर ने कहा, ‘ चोट से लंबे समय बाहर रहने के बाद वापसी केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर हमारे सामने कुछ मसले थे ।अब केएल राहुल पूरी बढिय़ा दिखाई दे रहे हैं। यह हमारी टीम को उन्हें आजमाने के साथ बढिय़ा सतुलन देगा। केएल राहुल बेंगलुरू में भारतीय टीम केे शिविर का हिस्सा थे और वह वहां खास बढिय़ा दिखे और वह अपनी हल्की चोट से भी उबर चुके हैं। पिछले दो दिनों में केएल राहुल ने कुछ मैच खेले और करीब 50 ओवर तक बल्लेबाजी की और विकेटकीपिंग भी की। उनके फिट होने से हम उन्हें टीम में शामिल कर खासे खुश हैं।’

भारत के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने केएल राहुल के चोट से उबरने पर संतोष जताते हुए कहा , ‘केएल राहुल को लेकर भारत जरा ज्यादा अहतियात बरत रहा है।’

इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में पालीकेल में 82 रन की तूफानी पारी खेल कर उपकप्तान हार्दिक पांडया के साथ मिल कर भारत को निराशाजनक आगाज से उभार कर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा कर खालिस मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में वन डे विश्व कप के लिए टीम में अपना दावा पेश किया। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में महेंद्र सिंह की धोनी की अगुआई वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे गौतम गंभीर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ इशान की बेहतरीन पारी के बाद उन्हें केएल राहुल की बजाय ज्यादा तवज्जो दे एकादश में शामिल करने की वकालत की है। वहीं टी-20 में धमाल करने के बावजूद वन डे में 24 पारियों में 25 रन से भी कम औसत से मात्र दो अद्र्धशतक जडऩे वाले और खुद यह मानने वाले की वह वन डे में अभी संघर्ष कर रहे हैं सूर्य कुमार यादव को भी वन डे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल करना गले नहीं उतर रहा है।

वहीं केएल राहु़ल ने भारत के लिए आखिरी वन डे मैच इस साल मार्च में खेला था और उसके बाद आईपीएल में दायीं जांघ की मांसपेशी में चोट और उसके ऑपरेशन के बाद टीम से बाहर ही है। ऑपरेशन के बाद फिर हल्की फुल्की चोट के चलते केएल राहुल भारत के एशिया कप में पालीकेल में शुरू के दो मैचों से बाहर रहे।