जयपुर में हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की आत्महत्या के मामले में त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित की जायेगी

SIT will be formed for speedy investigation in the case of suicide of Head Constable Babulal Bairwa in Jaipur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : जयपुर में हैड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा की आत्महत्या के मामले में त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित की जायेगी। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में विधायकों तथा पुलिस अधिकारियों ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिवंगत के परिजनों के साथ वार्ता की। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिवंगत श्री बैरवा के पुत्र को शीघ्र ही सरकारी सेवा में अनुकंपा नियुक्ति और पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी। मृतक की 23 वर्षीय पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा और शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा वहन की जाएगी। वहीं पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया भी एक माह में पूरी कर ली जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि दिवंगत हेड कांस्टेबल के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपए भुगतान और पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जाएगी। इस प्रकरण में राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी अनिल शर्मा तथा जगदीश व्यास को एपीओ किया गया है तथा उप निरीक्षक आशुतोष सिंह को निलंबित किया गया है। वार्ता में सहमति के बाद हैड कॉस्टेबल के परिजन उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार करने पर सहमत हो गये हैं। .