श्रीगंगानगर : नवरात्रो के चलते मंदिरो में विशेष सजावट

Sriganganagar: Special decoration in temples due to Navratri

रविवार दिल्ली नेटवर्क

श्रीगंगानगर : नवरात्रो के चलते मंदिरो में विशेष सजावट सुबह और शाम होती है विशेष पूजा अर्चना श्रीगंगानगर नवरात्रो के चलते मंदिरो में विशेष सजावट की गयी है. श्रीगंगानगर के करीब सत्तर साल पुराने श्री दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिर को फूलों और रंग बिरंगी लड़ियो से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में हर दिन सुबह और शाम विशेष पूजा अर्चना और आरती की जाती है. उन्होंने बताया कि दिन में महिलाओ द्वारा कीर्तन और डांडिया का कार्यक्रम भी किया जाता है, उन्होंने बताया कि मंदिर में अलसुबह से ही भक्तो के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है और अष्टमी को माँ दुर्गा की विशेष महाआरती की जाएगी.