टीएमयू पैरामेडिकल के ब्लॉसम बैश में हुनर का जलवा

Talent shines in TMU Paramedical's Blossom Bash

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में मेडिकल लेबोरेट्री तकनीक की ओर से ब्लॉसम बैश कार्यक्रम में फूड स्टाल, प्ले स्टाल, सिंगिंग और डांसिंग में स्टुडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा

तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में मेडिकल लेबोरेट्री तकनीक की ओर से ब्लॉसम बैश कार्यक्रम में फूड स्टाल, प्ले स्टाल, सिंगिंग और डांसिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई। इससे पहले कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल के प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, एचओडी डॉ. रूचि कांत आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्टुडेंट्स शिवानी और व्रशिता ने छोले चावल, अमित, अंशिता, और मनीषा ने चाय-नाश्ता, काव्या, उज्ज्वल, और राजकुमार ने दही-भल्ला, मोनिका और एकता ने फल चाट, आमर्श और आकाश ने मोमोज़, प्रज्ञा और अरीबा ने पिज़्ज़ा-पापड़ी, हबीब, कामरान, इकराम, और जुबैर ने पान और कस्टर्ड, नंदिनी और वर्तिका ने मिठाई, आशीष और अभिषेक ने गोलगप्पे में अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। स्टुडेंट्स सुशील और कामरान ने अक्षर मिलाना, मीनाक्षी और यंशिका ने टैप और जीतो, आशीष ने तार खेल, आकाश और प्रतीक ने कलर बॉल बॉक्स, अभिषेक, अतुल, अंकुर, और श्याम बाबू ने ग्लास पिरामिड, अभिषेक और आशीष ने गनशूट एवम् रिंग फेंकना, भूमिका ने व्हाइट बोर्ड खेल के जरिए सभी का खूब मंनोरंजन किया।

डीएमएलटी फर्स्ट ईयर की लाजवंती ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…, जबकि बीएमएलटी फर्स्ट ईयर के लवलीश ने कैसे हुआ…. गाने की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। छात्र अमित कुमार, मीनाक्षी एंड ग्रुप ने गुलाबी शरारा…, कृतिका और नंदिनी गौतम ने बालीवुड मैशअप.., अंजलि शर्मा एंड वर्तिका ने छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाई के…, सोनम, आरती, अंशिता एंड ग्रुप ने पंजाबी मैशअप…, अंजलि शर्मा, मिनाक्षी, भूमिका एंड गु्रप ने राधा-कृष्ण के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर किया। छात्रों हिंमाशु, प्रशान्त, उज्ज्वल एंड ग्रुप ने सामूहिक नृत्य करके खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम में श्रीमती शाक्षी बिष्ट, मिस वर्षा राजपूत, मिस विवेचना, श्रीमती शिखा पालीवाल, श्री देवेंद्र सिंह, श्री शिवम अग्रवाल, श्री बैजनाथ दास, डॉ. अर्चना जैन, श्रीमती कंचन गुप्ता, श्री विनय पाठक, श्री पिनाकी अदक, श्री रवि कुमार, श्री अरविंद कुमार, श्री अमित कुमार, श्री दीपक कुमार, श्री आकाश चौहान आदि मौजूद रहे। संचालन बीएमएलटी फर्स्ट ईयर के स्टुडेंट्स आयुष सानी और प्रतीक चतुर्वेदी ने किया।