मां पूर्णागिरि मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई

The necessary arrangements for Maa Purnagiri fair were reviewed by the Additional District Magistrate

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : चंपावत जिले के टनकपुर में 26 मार्च से 15 जून तक चल रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला 2024 की आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा द्वारा समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास, विद्युत, पानी, शौचालय, साफ सफाई, पार्किंग, यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को मां पूर्णागिरि के दर्शन आसानी से हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि ककराली गेट से पूर्णागिरि धाम तक मार्ग सूव्यवस्थित मार्ग, मार्ग में लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, स्नानागार, आवास, स्वास्थ्य, आदि की व्यवस्था दुरुस्थ हो। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

बैठक में जिला पंचायत ने अवगत कराया की बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने हेतु ठूलीगाड़, भैरव मंदिर तथा काली मंदिर के पास टीन शेड तथा ठूलीगाड़ के पास 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले 2 रैन बसेरे बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त काली मंदिर में तथा टुन्नास में पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए रहने हेतु टीन शेड बनाए गए हैं। साथ ठूलीगाड़ में 30 अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं।

जल संस्थान ने बताया की मेला परिक्षेत्र में 2 हैंड पंप 6 हैंड पोस्ट के अतिरिक्त दो पेयजल टैंकर आदि की व्यवस्था की गई है। जल संस्थान के जेई तथा पीटीसी की तैनाती की गई हैं। अपर जिलाधिकारी ने मेला परिक्षेत्र में साफ-सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सहायक मेला अधिकारी ने बताया कि मेला परिक्षेत्र में सफाई के लिए लगभग 80 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। जिनके द्वारा बूम से मुख्य मंदिर तक सुबह शाम सफाई की जाती है।

चिकित्सा विभाग से आए डॉक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि ठूलीगाड़, काली मंदिर तथा भैरव मंदिर में स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त टुन्या में आयुर्वेदिक डॉक्टर की तैनाती की गई है।

समीक्षा के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बनबसा, बूम तथा भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक फायर कार्मिकों की तैनाती की गई है।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका टनकपुर ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगातार सुबह शाम सफाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त जगह-जगह ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।

क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग ने बताया कि पूर्णागिरी मेले के दृष्टिगत रोडवेज द्वारा बस का संचालन किया जा रहा है।

बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकार टनकपुर शिव सिंह राणा, पीओ उरेड़ा चांदनी बंसल, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन टनकपुर पवन मेहरा सहित लोनिवि, जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।