हापुड़ में तृतीय जोतिष कर्मकांड महासभा का आयोजन

Third Astrological Ritual Mahasabha organized in Hapur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : इस बार हापुड़ में आयोजित भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तृतीय वार्षिक उत्सव के अवसर पर मौनी अमावस्या धर्म यज्ञ एवं निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

इस गरिमामयी अवसर पर महासभा के माननीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कृष्ण चंद्र पांडे जी, पूज्य गुरुदेव धर्मगुरु डॉ. एच. एस. रावत जी तथा हापुड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानंजय सिंह जी के कर-कमलों द्वारा ज्योतिषी मानवेंद्र रावत जी को “ज्योतिष मार्तण्ड अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके ज्योतिष क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, साधना, सेवा एवं समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

इस आयोजन में महासभा की महासचिव श्रीमती अनिशा सोनी पाण्डेय जी, श्री अजय कुमार शर्मा जी, संरक्षक पंडित अखिलेश शर्मा जी, मीडिया प्रभारी एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल जी की विशेष भूमिका रही, जिनके प्रयासों से कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल रहा।