विनोद कुमार सिंह
विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की सता की बागडोर तीसरी बार नरेन्द्र मोदी सम्भालने जा रहे है। सर्व विदित रहे कि कल यानि 9 जून रविवार को शाम के करीब 7:00 एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने की रणनीति व तैयारियां तेज हो गई है।पीएम पद की 9 जून को शपथ ग्रहण रखा गया है।प्रधानमंत्री सपथ ग्रहण समारोह में सम्मलित होने के लिए राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर राजनेता राजनयिक ‘ प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है। जिसको ध्यान रखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
दिल्ली को नो फ्लाइंग घोषित कर दिया गया है।दिल्ली में रविवार को ड्रोन उड़ाने,पैराग्लाइडिंग पर रोक लगा दी गई है।साथ ही 9 और 10 जून को पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है।इसी के साथ राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
आपको बता दें कि राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां तैनात रहेंगी। साथ ही एन एसा जी कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर की तैनाती होगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश,श्रीलंका,मालदीव, भूटान,नेपाल,मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है राजधानी के लीला,ताज, आईटीसी मौर्या,क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटलों को में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। सुरक्षा के मद्दे नजर‘हाई अलर्ट’ पर राष्ट्रीय राजधानी,3 लेयर की सुरक्षा
इस बारें में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी।सपथ ग्रहण समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में थ्री टियर सिक्योरिटी (तीन लेयर की)की रखी गई है।सुत्रो के मुताबिक भारत ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ,भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे,मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन को आमंत्रित किया गया है।नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।