टीएमयू संवादकास्ट वैश्विक स्तर पर बनेगा अकादमिक आवाज़

TMU Samvadcast to become a global academic voice

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पॉडकास्ट- टीएमयू संवादकास्ट का शंखनाद, संवादकास्ट के सुअवसर पर टीएमयू के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग स्पॉटिफाई की एशिया पैसिफिक गवर्नमेंट अफेयर्स की रीजनल डायरेक्टर सुश्री विनीता दीक्षित, मेजर (डॉ.) मोहम्मद अली शाह आदि की रही उल्लेखनीय मौजूदगी

  • शिक्षा क्लास रूम की चाहर दीवारों तक सीमित नहींः अक्षत जैन
  • विनीता दीक्षित बोलीं, पॉडकास्ट स्टोरीटेलिंग का आत्मीय माध्यम
  • स्टुडेंट्स टीएमयू की असली ताकतः मेजर मोहम्मद अली शाह
  • टीएमयूू संवादकास्ट समाज के लिए ज्ञान का प्रकाशस्तंभः वीसी
  • डॉ. मंजुला जैन बोलीं, संवादकास्ट से शिक्षा, संस्कृति पसारेगी पांव

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने कहा, शिक्षा क्लास रूम की चाहर दीवारों तक सीमित नहीं होती, बल्कि संवाद और अनुभव से विकसित होती है। इंटरनेट के इस युग में हम सबके पास प्रचुर जानकारी सुलभ तो है, लेकिन गंभीर और सार्थक संवाद दुर्लभ हो गया है। श्री अक्षत तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पॉडकास्ट- टीएमयू संवादकास्ट- वेयर एवरी वॉइस लाइट्स द पाथ के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री जैन बोले, टीएमयू संवादकास्ट का उद्देश्य स्टुडेंट्स को केवल कंटेंट नहीं, बल्कि संदर्भ और दृष्टिकोण प्रदान करना है, जिससे व्यक्तिगत विकास और निरंतर सीख को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई, यह संवादकास्ट शिक्षा के संग-संग नवाचार, नेतृत्व और सामाजिक सरोकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे पूर्व स्पॉटिफाई की एशिया पैसिफिक गवर्नमेंट अफेयर्स की रीजनल डायरेक्टर सुश्री विनीता दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के आधिकारिक पॉडकास्ट- टीएमयू संवादकास्ट- वेयर एवरी वॉइस लाइट्स द पाथ का विधिवत उदघाटन किया।

स्पॉटिफाई की रीजनल डायरेक्टर सुश्री विनीता दीक्षित ने बतौर मुख्य अतिथि ऑनलाइन कहा, भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा पॉडकास्ट बाजार है। यह क्षेत्र तीव्र गति से उड़ान भर रहा है। उन्होंने बताया, वर्ष 2024 में भारतीय पॉडकास्ट उद्योग का बाजार लगभग 900 मिलियन डॉलर रहा और 2030 तक इसके 4.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट स्टोरीटेलिंग का एक प्रभावी और आत्मीय माध्यम है। यह श्रोता और वक्ता के बीच सीधा जुड़ाव स्थापित करता है। टीएमयू संवादकास्ट को उन्होंने अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। पूर्व सेना अधिकारी, टीईडीएक्स वक्ता और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मों के अभिनेता मेजर (डॉ.) मोहम्मद अली शाह ने बतौर विशिष्ट अतिथि ने वर्चुअली टीएमयू की सकारात्मक संस्कृति और अकादमिक वातावरण का श्रेय यूनिवर्सिटी की टॉप लीडरशिप को देते हुए कहा, यूनिवर्सिटी की असली ताकत उसकी इमारतों में नहीं, बल्कि उसके छात्रों, शिक्षकों और कारिंदों में होती है। मेजर शाह बोले, टीएमयू संवादकास्ट छात्रों के लिए प्रेरणा, संवाद और नेतृत्व विकास का सशक्त मंच बनेगा।

टीएमयू के कुलपति प्रो. वीके जैन ने आशा जताई, टीएमयूू संवादकास्ट छात्रों, शिक्षकों और समाज के लिए ज्ञान का प्रकाशस्तंभ बनेगा। साथ ही यह मंच वैश्विक स्तर तक टीएमयू की आवाज़ पहुंचाएगा। डीन एकेडमिक्स, डॉ. मंजुला जैन ने कहा कि संवादकास्ट केवल एक पॉडकास्ट नहीं, बल्कि विश्व को टीएमयू की अकादमिक आवाज़ के तौर पर पहचान दिलाएगा। उन्होंने कहा, यह मंच नेतृत्व, नवाचार, शिक्षा, संस्कृति, सतत विकास और जीवन अनुभवों पर आधारित अर्थपूर्ण चर्चाओं को आगे बढ़ाएगा। स्पॉटिफाई जैसी वैश्विक संस्था की सहभागिता को उन्होंने अकादमिक संवाद के वैश्विक विस्तार का प्रतीक बताया। इसके पश्चात टीएमयू संवादकास्ट के पहले एपिसोड की रिकॉर्डिंग आरंभ हुई, जिसमें मेजर (डॉ.) मोहम्मद अली शाह ने एंकर की भूमिका निभाई। मेजर शाह ने सुश्री विनीता दीक्षित से नेतृत्व, संवाद, भविष्य की शिक्षा, पॉडकास्ट की भूमिका और युवाओं के लिए आवश्यक कौशलों पर गहन चर्चा की। सुश्री दीक्षित ने युवाओं को जिज्ञासु, संवेदनशील, नैतिक और अनुकूलनशील बनने की सलाह दी। अंत में असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । समारोह में प्रो. हरबंश दीक्षित, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. प्रवीन जैन, प्रो. सुशील कुमार सिंह, प्रो. राजुल रस्तोगी, डॉ. अमित कंसल, डॉ. ज्योति पुरी, श्री अवनीश पवारिया, प्रो. प्रदीप तांगड़े, डॉ. अंकिता जैन, प्रो. आशु मित्तल, प्रो. नवनीत कुमार, डॉ. रत्नेश जैन आदि की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।