
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की छात्राओं के लिए खुशी की ख़बर है, टीएमयू में एनसीसी का शंखनाद होगा। एनसीसी की 09वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी की ओर से 50 गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स- सीनियर विंग की स्वीकृति मिल गई है। इन एनसीसी कैडेट्स को सेना की मानिंद सघन ट्रेनिंग दी जाएगी। बरेली के एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के कमान अधिकारी कर्नल पीएन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया, यह कोटा पूर्णतः स्ववित्तपोषित योजना के तहत दिया गया है। टीएमयू के डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह बताते हैं, यूनिवर्सिटी के डिग्री कोर्सेंज़ के प्रथम वर्ष से सीनियर विंग में नामांकन होता है। एक कैडेट को तीन वर्ष के लिए नामांकित किया जाता है, जिसे चार वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश पूरा होने के तुरंत बाद शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में ही नामांकन शुरू हो जाता है। एनसीसी में उपलब्ध सीटों के अनुसार योग्यता के आधार पर नामांकन किया जाता है। उल्लेखनीय है, राष्ट्रीय कैडेट कोर- एनसीसी भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है। इसके तहत कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल का बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नवंबर, 1948 के अंतिम रविवार को दिल्ली में पहली एनसीसी इकाई की स्थापना के समारोह की अध्यक्षता की थी। इस दिन को पारंपरिक रूप से एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के वक्त छात्रों के पास अपनी पसंद के कोर्स के साथ एनसीसी में भी भर्ती होने का शानदार मौका है। एनसीसी करके पर्सनॉलिटी डवलपमेंट के लीडरशिप जैसे गुण विकसित होते हैं, बल्कि इसके बाद कई सरकारी नौकरियों में अच्छी-खासी वरीयता भी मिलती है। भारतीय सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के अलावा कई अन्य सेवाओं में आसानी से नौकरी मिल जाती है। भारतीय सेना की ओर से हर साल एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। सेना में ऑफिसर्स पदों पर भर्ती होती है। इसके लिए एनसीसी सी सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। एनसीसी सर्टिफिकेट है तो यूपीएससी एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में विशेष वरीयता मिलती है। जीडी कांस्टेबल और पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में भी बोनस अंक मिलते हैं। एसएससी सीपीओ भर्ती की लिखित परीक्षा में भी एनसीसी सर्टिफिकेट्स का तगड़ा लाभ मिलता है।