टीएमयू के नेट क्वालीफाई एल्युमिनाई ने दिए सक्सेस के टिप्स

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से एल्युमिनाई वर्कशॉप में एल्युमिनाई ने छात्रों के साथ साझा किए अनुभव, जीवन में सफल होने के बताए तीन मुख्य बिन्दु

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित एल्युमिनाई वर्कशॉप में एमएड प्रोग्राम के एल्युमिनाई- श्री सौरभ कुमार, मिस शशी यादव और मिस मुबश्शेरा ने अपने अनुभव को कॉलेज के वर्तमान छात्र-छात्राओं के साथ शेयर किए। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के इन एल्युमिनाई ने यूजीसी नेट परीक्षा 2023 को लेक्चरशिप के लिए में क्वालीफाई किया है। स्टुडेंट्स के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, अगर आप में तत्परता है। लगन है और आप लगातार परिश्रम कर रहे तो आपका सफल होना बिलकुल तय है। उन्होंने जीवन में सफल होने के तीन मुख्य बिन्दु बताए, पहला- लगातार पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन, दूसरा- पूर्व के प्रश्नपत्रों का ध्यान पूर्वक अवलोकन और अंतिम- सबसे जरुरी समयबद्ध तरीके से अपनी तैयारी करना। स्टुडेंट्स को सलाह देते हुए कहा, आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि आप टीएमयू में पढ़ रहे हो। टीएमयू का पाठ्यक्रम अपडेट है। एल्युमिनाई बोले, काॅलेज के क्लास टेस्ट ही छात्रों को एग्जाम की तैयारी के लिए बेस्ट हैं। अंत में सभी अतिथि स्टुडेंट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

इससे पूर्व एल्युमिनाई- श्री सौरभ कुमार, मिस शशी यादव और मिस मुबश्शेरा ने बतौर मुख्य अतिथि के संग-संग डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि, सयुंक्त कुलसचिव एल्युमिनी सेल प्रो. निखिल रस्तोगी, फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा, बीएबीएड के एचओडी डॉ. अशोक कुमार लखेरा आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. एमपी सिंह ने कहा, हमारे पूर्व छात्र-छात्राएं ही हमारे वर्तमान छात्र-छात्रों के प्रेरणा स्त्रोत हैं। वे अपनी सफलताओं से इनमें नित नया उत्साह भरते हैं। छात्र-छात्राएं अपने काम को टुकड़ों में बांटें और अपनी क्षमता का विकास करें। सयुंक्त कुलसचिव एल्युमिनी सेल प्रो. निखिल रस्तोगी ने कहा, यूनिवर्सिटी अपने पूर्व छात्र-छात्राओं को अनादि काल तक सहेज कर रखता है। विश्व के कोने-कोने में मौजूद हमारे पुरातन छात्र-छात्राएं इसके अंगो की तरह यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं।

फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन की प्राचार्या प्रो. रश्मि मेहरोत्रा ने इन छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, हमारे छात्र-छात्राएं नित नई बुलंदियों को छुएं और विश्व के हर पटल पर टीएमयू का नाम रोशन करें। यूनिवर्सिटी एक बड़ा परिवार है। प्रत्येक स्टुडेंट्स इस परिवार की डोर से बंधा है। इसके पश्चात् स्टुडेंट्स अमन सक्सेना, सुन्दुस खान, हेमा असवाल, श्रुति धीमन आदि ने यूजीसी नेट और सी-टेट परीक्षा की तैयारी के लिएं समय प्रबंधन, ई-रिसोर्स आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे। कार्यक्रम में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के समस्त संकाय सदस्य श्री गौतम कुमार, डॉ. नाहिद बी, डॉ. पावस कुमार मंडल, डॉ. शिवानी यादव, डॉ. शशि रंजन, के संग-संग बीएड और एमएड के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।