- विराट और रोहित को टी-20 विश्व कप में अपने पहले शतक का इंतजार
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के 35 बरस के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने 2012 से 2022 तक अब तक लगातार पांच टी-20 विश्व कप खेल ंइसके इतिहास में 27 मैचों मेंं 81.50 की औसत और 131.30 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा कुल 14 अर्द्बशतकों और सबसे ज्यादा 1141 रन बनाए हैं। वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा 2007 से 2022 तक सभी आठ टी-20 विश्व कपों में शिरकत कर 36 मैचों में 9 अर्द्धशतक सहित 973 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। ‘चेज मास्टर’ के नाम से ख्यात विराट के नाम टी-20 विश्व कप सबसे ज्यादा सात बार मैन ऑफ दÓ मैच का अवॉर्ड पाने का रिकॉर्ड भी है। 2022 के टी-20 विश्व कप में विराट की पाकिस्तान के खिलाफ रन के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए 82* रन की पारी उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक हैं। विराट की कोशिश नौवें संस्करण में भी बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप में रन बनाने में शीर्ष पर बने रहने की होगी।
हालांकि विराट और रोहित को अब तक टी-20 विश्व कप में अपने पहले शतक का इंतजार है। भारत के लिए टी-20 विश्व कप के इतिहास में अकेला शतक २०१० के संस्करण जड़ने में सुरेश रैना ंने यह वेस्ट इंडीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जड़ ग्रुप सी में भारत को 14रन से जिताया था। न तो कोई भारतीय बल्लेबाज रैना से पहले और न ही उनके बाद टी-20 विश्व कप में अब तक शतक जड़ पाया है।
रोहित बन जाएंगे नौ टी-20 विश्व कप खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी
साथ ही विराट कोहली के नाम एक अकेले टी-20 विश्व कप में 2014 में बांग्लादेश में छह मैचों में चार अर्द्बशतक सहित सबसे ज्यादा कुल 319 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। तब विराट के धमाकेदार प्रदर्शन से 2007 के चैंपियन भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप फाइनल में स्थान पाया था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा जब 5 जून को न्यूयॉर्क में टी-20 विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप ए में पहले मैच में खेलने उतरेेंगे तो इसके लगातार सबसे ज्यादा नौ संस्करणों में खेलने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे वहींं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी ग्रुप डी में डलास में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम के पहले मैच में खेलने उतरने के साथ उनकी बराबरी कर लेंगे।
महेला के सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट
विराट कोहली अब तक लगातार पांच टी-20 विश्व कप खेल कर 25 मैचों में 103 चौके जमा इसके इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने में श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने (111 चौके) के बाद दूसरे नंबर पर हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा 36 मैच खेल कर 91 चौकों के साथ चौथे नंबर पर है। विराट कोहली के भारत के आयरलैंड के खिलाफ नौवें संस्करण में पहले ही मैच में श्रीलंका के महेला जयवर्द्धने के रिकॉर्ड को तोड़ खुदं सबसे ज्यादा चौके जड़ने में शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीद है।
सूर्य में है गेल के सबसे कम गेंदों में शतक जड़ने के रिकॉर्ड को तोड़ने का दम
टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे कम गेंदों में सबसे तेज शतक ‘बॉस” के नाम से ख्यात वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने मात्र 45 गेंद खेल कर पूरा। गेल टी-20 विश्व कप के इतिहास में दो शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं और उन्होंने इसमें अपना दूसरा शतक मात्र 50 गेंद खेल कर पूरा किया है। गेल का यह रिकॉर्ड उनके घर वेस्ट इंडीज और अमेरिका में अगले महीने शुरू हे हो रहे टी-20 विश्व कप में टूट सकता है। भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव जिस तरह मुंबई इंडियंस के लिए रंग में दिखे उससे उनमें उनमें गेल के सबसे कम गेंदों में टी-20 विश्व कप में शतक जड़ने के रिकार्ड को तोड़ने का दम है।
क्या कोई भारतीय ही तोड़ेगा कि युवी के सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड
भारत को 2007 में पहला आईसीसी टी-20 विश्व कप जिताने में बेहतरीन ऑलराउंडर और टीम के उपकप्तान युवराज सिंह का बल्ले और गेंद दोनों से खासा अहम रोल था। टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे कम मात्र 12 गेंदों में सबसे तेज अर्द्बशतक युवराज सिंह ने 2007 में पहले संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ किंग्समीड में जड़ा था। युवराज ने इस दौरान इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ही ओवर में उनकी लगातार छह गेंदों पर युवराज ने लगातार छह छक्के अपना यह अर्द्बशतक जड़ा था। 2021 के टी-20 विश्व कप में भारत के केएल राहुल ने स्कॉटलैंड के खिलाफ मात्र 18 गेदों में अर्द्बशतक जड़ा था। यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले नौवें संस्करण में क्या इसके तोड़ने वाला बल्लेबाज भारतीय होगा?
डिविलियर्स के सबसे ज्यादा कैच को तोड़ने की होड़ में रोहित भी
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम टी-20 विश्व कप में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा 23 कैच लपकने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (21कैच) उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा (16 कैच ) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (16कैच) तीसरे नंबर पर हैं और होड़ में जरूर है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की कोशिश नौंवे टी-20 विश्व कप में डिविलियर्स का सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश होगी।
भारत के पास ऑस्ट्रेलिया की श्रेष्ठता को चुनौती देने का मौका
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविज हेड के शतक से जून, 2023 में लंदन में पहले रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को 208 रन से हराकर खिताब जीता। नवंबर में कमिंस की कप्तानी में एक बार फिर हेड के ही शतक से ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर ,2023 में लगातार दस जीत के रोहित की कप्तानी में साथ आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली मेजबान भारतीय टीम को अहमदाबाद में छह विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव पाया। अब ऑस्ट्रेलिया के पास अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीत कर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पुरुषों की अंडर-19 आईसीसी विश्व कप चैंपियन है और यह भी दिलचस्प है उसने यह खिताब भी भारत की अंडर 19 टीम को दक्षिण अफ्रीका में 79 रन से हरा कर जीता था। यह दिलचस्प होगा कि अगर वेस्ट इंडीज में टी-20 विश्व कप के फाइनल में यदि रोहित की अगुआई में भारत के सामने एक फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई तो क्या उसे हराकर उसकी श्रेष्ठïता को चुनौती दे पाएगा? भारत के पास ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की श्रेष्ठता को चुनौती देने का मौका जरूर है।