संगीता के दो गोल से भारत ने मलयेशिया पर 4-0 से जीत के साथ किया आगाज

With two goals from Sangeeta, India started with a 4-0 win over Malaysia

  • भारत को अगले मैचों में डी में निशानेबाजी बेहतर करने की जरूरत
  • चीन ने थाईलैंड पा 15-0 से जीत दर्ज की, जापान-द.कोरिया मैच दो-दो से ड्रॉ

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : लिंकवूमैन ललरेमसियामी और कप्तान आक्रामक सलीमा टेटे ने बराबर आगे साथी स्ट्राइकर प्रीति दुबे,नवनीत कौर, संगीता कुमारी, और ब्यूटी डुंगडुंग के लिए गेंद बढ़ा भारत को मलयशिया के खिलाफ बराबर पेनल्टी कॉर्नर दिलाए। मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी स्ट्राइकर संगीता कुमारी के पहले पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद पर पांचवें मिनट और 55 वें मिनट में दागे बेहतरीन मैदानी गोल सहित दो बेहतरीन गोल तथा उदिता दुहान द्वारा नौवें पेनल्टी कॉर्नर तेज जमीनी फ्लिक पर लौटती गेंद पर प्रीति दुबे के 43वें और अगले ही मिनट में मिले अगले पेनल्टी कॉर्नर खुद उदिता दुहान के तेज ड्रैग फ्लिक पर दागे एक एक गोल की बदौलत मौजूदा चैंपियन भारत ने शुरू में जूझने के बाद मलयेशिया को बिहार महिला एशियन चैंपियन ट्रॉफी हॉकी,राजगीर 2024 में सोमवार को पहले दिन 4-0 से हरा अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया। भारत की मध्यपंक्ति में ललरेमसियामी, कप्तान सलीमा टेटे और नेहा गोयल द्वारा आगे डी के भीतर बढ़ाई गेंद पर खासतौर पर ब्यूटी डुंगडुंग, प्रीति और नवनीत कौर की निशानेबाजी बेहतर रही होती वह कहीं बड़े अंतर से यह मैच जीतता है। भारत को मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने टीम में कोई माहिर ड्रैग फ्लिकर न होने के बावजूद तीन को गोल में बदला जबकि मलयेशिया कुल मिले दो पेनल्टी को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहा।
वहीं 2024 के पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड के 15-0 से तथा दक्षिण कोरिया और जापान ने अपना मैच दो दो गोल की बराबरी कर अंक बांटे।

भारत ने भले ही जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसे अपना खिताब बरकरार रखना है तो पेनल्टी कॉर्नर का बेहतर इस्तेमाल करने के अपनी निशानेबाजी आगे के मैचों में अपनी निशानेबाजी और अचूक करने की जरूरत है।भारत की स्ट्राइकर उपकप्तान नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका,सुनीलिता टोपो ने खासतौर पर कप्तान सलीमा टेटे और ललरेमसियामी द्वारा आगे बढ़ाई गेंद पर डी में हमने जरूर बोले लेकिन ज्यादा पर लक्ष्य चूकती रही। ललरेमसियामी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने आगे साथी स्ट्राइकर के लिए गेंद बढ़ाने के साथ पीछे आकर रक्षापंक्ति की भी मलयेशिया के हमले नाकाम करने में मदद की। मलयेशिया ने मैच के पहले मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया इस नुरूल अजमान ने गेंद को दाएं पुश किया लेकिन वहां खड़ी नूर मुहम्मद ठीक से इसे पुश नहीं कर पाई और बेकार गया। भारत को मैच के पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस पर ललरेमसियामी ने गेंद को उदिता दुहान की ओर बढ़ाया उनके तेज शॉट पर मलयेशिया की गोलरक्षक सिती नासिर के पैड से लगकर लौटी गेंद को डी के भीतर एकदम दाएं खड़ी संगीता कुमारी ने गोल कर मेजबान टीम का खाता खोला। नेहा गोयल के डी के भीतर तेज शॉट पर लौटती गेंद पर दीपिका ने तेज शॉट जमाया लेकिन गेंद मलयेशिया के डिफेंडर की स्टिक से लगकर बाहर निकल गई। कप्तान सलीमा टेटे पहले क्वॉर्टर के खत्म होने से ठीक पहले डी में पहुंची उन्हें रोकने पर भारत को मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन दीपिका के फ्लिक पर गेंद खतरनाक ढंग से मलयेशियाई डिफेंडर की स्टिक को लगकर उछली और एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बेकार गया। ललरेमसियामी ने थ्री डी स्किल दिखाते हुए डी में घुस के तेज वुश से गेंद को गोल में डालने की कोशिश की लेकिन मलयेशिया की गोलरक्षक सिती के इसे गलत ढंग से रोकने पर भारत को चौथा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर सुशीला चानू का तेज शॉट बेकार गया। भारत को पांचवां पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर दीपिका के शॉट पर गोलरक्षक के पैड से लग कर खतरनाक ढंग से उछली गेंद पर एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस पर पर नवनीत कौर के शॉट को मलयेशिया की रशर ने रोक कर बेकार कर दिया। भारत दूसरे क्वॉर्टर में मिले चार में स एक को भी गोल में नहीं बदल पाया। दीपिका ने दाएं से तेज फर्राटा लगा डी में घुस तेज शॉट की कोशिश की और उन्हें गलत ढंग से रोकने पर आठवां पेनल्टी मिला उनके पहले शॉट को गोलरक्षक सिती ने रोका लेकिन लौटती गेंद वह खुद गोल में डालने से चूक गई भारत के हाथ आया अपनी बढ़त बढ़ाने का मौका फिसल गया।

मलयेशिया की जती मुहम्मद तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में मलयेशिया को दूसर पेनल्टी कॉर्नर दिलाया लेकिनयह बेकार गया और उसके हाथ बराबरी दिलाने का मौका निकल गया।

नवनीत के पास पर ब्यूटी डुंगडुंग के शॉट पर तेज शॉट को मलयेशिया की गोलरक्षक सिती के रोकने उछली गेंद पर भारत को मैच का नौवां पेनल्टी कॉर्नर और इस पर उदिता के फ्लिक पर गेंद मलयेशिया की गोलरक्षक सिती के पैड से लगकर उछली लेकिन प्रीति दुबे ने गोल में डाल कर भारत की 43 वें मिनट में बढ़त 2-0 कर दी और अगले ही मिनट दसवें पेनल्टी कॉर्नर महिला एचआईएल की सबसे महंगी खिलाड़ी उदिता दुहान ने तेज जमीनी ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर राहत की सांस दिलाई। स्ट्राइकर संगीता कुमारीने मैच खत्म होने से पांच मिनट हॉकी की कलाकारी दिखा डी के पहुंच अचूक तेज फ्लिक से मैच का अपना दूसरा गोल कर भारत की बढ़त 4-0 कर दी और यह मैच का आखिरी गोल साबित हुआ।

मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई भारत की स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने कहा, ‘मैंने अपनी टीम की साथियों के सहयोग से दो गोल किए और यह जीत टीम प्रयास से मिली। हम सोमवार के मैच में की गई गलतियों से सबक लेकर अगले मैच में निश्चित रूप से और बेहतर खेल दिखाएंगे। मुझे खुशी है कि मैं अपनी टीम के चीफ कोच हरेन्द्र सिंह की उम्मीदों पर खरा उतरी।‘

ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन की महिला टीम ने वन टच हॉकी की बानगी पेश कर यानान जू के तीन, जियाओन मा, अनहुई यू, जूजियाओ मा, जिंजहुआंग तान (एक पेनल्टी कॉर्नर तथा एक पेनल्टी स्ट्रोक) के दो दो तथा क्यिूचांग देंग, यूनजिया फान यूजिन ली के एक एक मैदानी गोल की बदौलत गोल की कमजोर थाईलैंड को गोल की बारिश कर 15-0 से हरा कर अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया।

यू जिन ली के खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले मैदानी गोल की बदौलत तीन बार चैंपियन रह चुकी दक्षिण कोरिया ने दो बार बढ़त लेने वाली पिछली उपविजेता जापान को दो-दो गोल की बराबरी पर रोक दिया। कप्तान साकी तनाका के पांचवें मिनट में किए खूबसूरत मैदानी गोल से जापान ने खाता खोला। मिहयांग पार्क ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दक्षिण कोरिया को एक-एक की बराबरी दिला दी। नत्सुमी ओशिमा ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर जापान को फिर 2-1 से आगे कर दिया। जापान ने अपनी बढ़त खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले तक बनाए रखी। यूजिन ली ने खेल खत्म होने से तीन मिनट पहले बढ़िया मैदानी गोल कर जापान का किला भेद कर दक्षिण कोरिया को दो-दो की बराबरी दिला दी।

भारत के मैच से बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन दिलीप टिर्की और सचिव भोलानाथ सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का अभिवादन किय। भारत के मैच से पहले टीम के चीफ खुद बिहार में जन्में हरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट प्रोसेस का पालन करते हुए 2028 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की राह तय करेगा।