रविवार दिल्ली नेटवर्क
सेंधवा : आबकारी विभाग द्वारा 1अप्रेल से नई नीति के तहत शुरू की गई शासकीय मदिरा दुकान के स्थानीय लाइसेंसी आनंदीलाल मालवीय आमजनता की भावना के विरुद्ध निवाली रोड जैसे शहर के शांतिपूर्ण, शैक्षणिक सस्थाओं के बड़े केंद्र धार्मिक और सामाजिक रूप से महत्वपूर्ण एवं नागरिकों के सुबह शाम के ठहलने के मार्ग पर शराब दुकान लगाने की जिद पर अड़े दिखाई देते है। लाइसेंसी की इस जिद में आबकारी विभाग के जिला अधिकारी भी संलिप्त दिखाई देते है। यहीं कारण है कि लगातार विरोध के बाद भी प्रशासन लाइसेंसी को निवाली रोड पर शराब दुकान खोलने की अनुमति दे रहा है। अप्रेल की शुरुवात में जब नए ठेके की शुरुवात हुई स्थानीय रहवासियों ने निवाली रोड पर शराब दुकान खोलने का विरोध किया ओर ज्ञापन भी दिए। स्थानीय विधायक ग्यारसीलाल रावत, पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य स्थानीय नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी पार्षद गोविंद पांडे सहित ब्राह्मण समाज सेंधवा अग्रवाल कालोनी, वृद्धावन कालोनी, अभिनव कालोनी, शिव कालोनी सहित शहर की जनता ने एक स्वर में इसका विरोध किया। शुरुवाती विरोध के बाद ऐसा लगने लगा था कि प्रशासन निवाली रोड पर शराब दुकान की अनुमति नहीं देगा। लाइसेंसी ने अपनी दुकान गोई फाटे पर खोली जो कि सेंधवा नपा सीमा में नही थी। फिर इस शराब दुकान को निवाली रोड सूरज नगर के पास नपा सीमा के बाहर खोले जाने का प्रयास किया। बुधवार सुबह तो उस समय तो हद हो गयी जब निवाली रोड ब्राह्मण धर्मशाला के समीप वृद्धावन कालोनी पहुच मार्ग पर स्थित एक मकान में शराब दुकान का संचालन किया जाने लगा। इस शराब दुकान को देख बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय महिलाओं ने एकत्रित होकर शराब दुकान का विरोध का विरोध कर बन्द कराई। नागरिकों ने दोपहर में जिला कलेक्टर के नाम स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन भी सौपा गया। ज्ञापन में उल्लेखित किया कि निवाली रोड शांतिपूर्ण क्षेत्र होकर यह धार्मिक सामाजिक और रहवासी इलाका है। ठेकेदार दादागिरी से शराब दुकान खोल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी स्पष्ट कहना है कि जहां नागरिकों का विरोध है वहां शराब दुकानें नही खोली जावेगी। फिर क्या कारण है कि निवाली रोड पर शराब दुकान खोल कर यहां के माहौल को खराब करने का सरकारी षड्यंत्र किया जा रहा है।
पूर्व में थी यह व्यवस्था।
सेंधवा शासकीय शराब दुकान के अंतर्गत दो विदेश ओर तीन देशी शराब दुकान थी। सरकार की नवीन व्यवस्था में देशी-विदेशी शराब एक ही दुकान से मिलने की नीति के कारण सेंधवा सिनेमा चौराहे पर स्थित मदिरा दुकान को स्थानांतरित कर अन्यत्र खोलने के प्रयास के चलते इस दुकान को निवाली रोड पर खोले जाने की कोशिश की जा रहीं है। सरकार और लायसेंसी को यह विचार करना चाहिए कि शराब से प्राप्त राजस्व से अधिक नागरिकों की भावना को महत्व दिया जाना चाहिए। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी जनभावना का आदर करते है। निवाली रोड पर दुकान खोलने की तमाम कोशिशों को अब समाप्त किया जाना चाहिए। जनता की भावना से खिलवाड़ के गम्भीर परिणाम निकलते है। स्थानीय आबकारी विभाग और प्रशासन को यह ख्याल रखना चाहिए।