जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में हुआ स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

Health awareness seminar organized at Panchakarma Specialty Center of District Ayurveda Hospital

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बून्दी : विश्व उच्च रक्तचाप दिवस/वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर पर शुक्रवार को जिला आयुर्वेद चिकित्सालय के पंचकर्म विशिष्टता केंद्र में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर/संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर चिकित्सालय प्रभारी पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आधुनिक आराम तलब अनियमित जीवनशैली के कारण आज उच्च रक्तचाप काफी तेजी से बढ़ रहा है, आज 25 वर्ष से अधिक उम्र का हर चैथा व्यक्ति इससे पीड़ित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार स्वस्थ जीवनशैली (सही खानपान, रहन सहन आदि) अपनाकर, योग प्राणायाम व्यायाम का नियमित अभ्यास करके तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर 70 से अधिक मामलों को रोका जा सकता है।

उन्होने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा चलाए जा रहे निरोगी बूंदी अभियान के तहत स्वास्थ्य, योग जागरूकता प्रपत्रों का विमोचन किया तथा लोगों को निरोगी जीवन के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।