यूपी में प्रचंड गर्मी का सितम 171 की गई जान

171 people lost their lives due to extreme heat in UP

संजय सक्सेना

उत्तर प्रदेश में मौसम करवट बदलने को नाम ही नहीं ले रहा है।झुलसाती गर्मी लगातार जानलेवा बनी हुई है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी स्टीक नहीं बैठ रही है। रात में तो जरूर बादल होते हैं लेकिन सुबह होते ही बादल गायब हो जाते हैं और चटक धूप सब कुद झुलसा देने को व्याकुल दिखाई देती है,ऐसे में जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है।यही वजह है गत दिवस एक ही दिन में गर्मी के चलते यूपी में 171 लोगों की मौत हो गई। कानपुर और बुंदेलखंड के जिले दिनभर सबसे ज्यादा तपते रहे। उरई 46.4 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। कानपुर की रात 35.3 डिग्री के साथ सबसे गर्म रही। हालांकि, मंगलवार शाम को यूपी के कई शहरों में आंधी आई और छुटपुट बारिश भी हुई,लेकिन राहत फिर भी नजर नहीं आई। आज भी सुबह से यही आलम है।लखनऊ 42 डिग्री तापमान में झुलस रहा है। कई शहरों का तो इससे भी बुरा हाल है।

गत दिवस मंगलवार तो सबसे गर्म दिन रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच से लेकर सात डिग्री तक अधिक रहा। लखनऊ और बरेली में जून की तीसरी सबसे गर्म रात रिकॉर्ड की गई।लखनऊ में न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री रहा, जबकि बरेली में 32.1 डिग्री रहा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तरी तराई इलाकों में गरज-चमक के साथ 19 जून से हल्की बारिश शुरू होगी। इससे उत्तरी तराई इलाकों में प्रचंड लू से राहत मिल सकती है। शेष क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

गर्मी के चलते 18 जून को बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में 62 लोगों की मौत हुई है। इनमें बांदा में 13, फतेहपुर में 12, कानपुर में 11, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में आठ, महोबा में पांच और इटावा में तीन लोगों की जान गई। अवध के जिलों में भी गर्मी से छह लोगों की मौत हो गई। इनमें बाराबंकी में एक होमगार्ड, रेलयात्री और रिटायर कर्मचारी की मौत हो गई। अमेठी में एक बुजुर्ग, गोंडा में एक बुजुर्ग और रायबरेली में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

पूर्वाचल के नौ जिलों में 64 लोगों की मौत हो गई। इनमें मिर्जापुर में 15, वाराणसी में 18, बलिया में 12, गाजीपुर और चंदौली में सात-सात, सोनभद्र में दो, आजमगढ़, भदोही और मऊ में एक-एक की जान गई है। ब्रज क्षेत्र में 13 लोगों की जान चली गई। इनमें फिरोजाबाद के सात, मैनपुरी के तीन और आगरा के दो और मथुरा में एक की मौत हुई है। बरेली, लखीमपुर खीरी में भी एक- एक की जान गई है। प्रयागराज और आसपास 20 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में चार लोगों की मौत हुई है। इस बीच विंध्य क्षेत्र में बादल और छिटपुट बारिश के चलते प्रयागराज में लगातार दो दिन तक सर्वाधिक गर्म रहने के बाद मंगलवार को कुछ राहत रही। 47 पार चल रहा पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। पारे में 5.1 डिग्री की गिरावट आई।सर्वाधिक गर्म शहरों की बात की जाये तो कानपुर में 46.3एअलीगढ़ में 45.4ए लखनऊ में 45.3ए झांसी में 45.3ए अयोध्या में 45.0ए आगरा में 45.2 और बहरइच में 45.0 डिग्री तापमान रहा।