भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्टा मैत्रेयी ने किया सुरक्षा संवाद

Bhiwadi Superintendent of Police Jyestha Maitreyi gave security dialogue

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भिवाड़ी : भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्टा मैत्रेयी ने किया सुरक्षा संवाद पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आज ग्राम बिलाहेड़ी, थाना फेज 3 पर सरपंच, पार्षद, पूर्व प्रधान, सीएलजी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी एवं ग्राम के अन्य प्रबुद्धजन के साथ सुरक्षा संवाद रखा गया ।

मुख्य उद्देश्य था ग्राम बिलाहेड़ी को अपराध मुक्त बनाना । अपराध की दृष्टि से बिलाहेड़ी में कुछ ग्राम वासी मोबाइल एवं मोटरसाइकिल चोरी में लिप्त हैं एवं ग्राम की आम शोहरत- आपराधिक प्रवृत्ति की है । इसी के साथ पुलिस की कोर कार्यप्रणाली बीट व्यवस्था, ऑनलाइन परिवाद पंजीकरण, fir रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी ।

बीट कांस्टेबल के नंबर सभी के फ़ोन में नोट करने की जानकारी दी । नवाचार जैसे सूना घर रजिस्टर , किरायेदार वेरिफिकेशन, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी । ग्राम को अपराधी को पुलिस को सौपने, शरण ना देने एवं अपराध मुक्त करने के लिए सभी जनप्रतिनिधि गण एवं आम जन का सहयोग मांगा गया ।