रविवार दिल्ली नेटवर्क
दौसा : दौसा में आज से शुरू हुई होम वोटिंग, पहले चरण 2 दिन चलेगा, वंचित मतदाता 9 नवंबर को दे सकेंगे वोट, दोसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 381 मतदाता ले रहे हैं हम वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा, घर बैठे मतदान करने के बाद खुश नजर आए दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता, भारत निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग की पहल की सराहना करते नजर आए बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता, एंकर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार भी हम वोटिंग की सुविधा दी गई है,
इसी सुविधा के तहत दौसा विधानसभा उपचुनाव में आज से होम वोटिंग का पहला चरण शुरू किया गया है, इस दौरान 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाता और दिव्यांगजन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पहले चरण में 6 और 7 नवंबर को घर-घर जाकर मतदान की टीम चिन्हित मतदाताओं को होम वोटिंग करवा रहे हैं।
दौसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 278 बुजुर्ग मतदाता और 103 दिव्यांगजन मतदाताओं को चिन्हित किया गया है जिन्हें होम वोटिंग कराई जा रही है, होम वोटिंग के पहले दिन बुजुर्ग में दिव्यांगजन मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग की इस सुविधा का लाभ उठाया और घर बैठे मतदान किया।
पहले चरण में होम वोटिंग से वंचित रहने वाले मतदाताओं को 9 नवंबर को दूसरे चरण में भी वोटिंग कराई जाएगी। हम वोटिंग की सुविधा लेने वाले मतदाता काफी खुश नजर आए और उन मतदाताओं का कहना था कि भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल से हमें घर बैठे वोट देने की सुविधा मिली है वरना दिव्यांगता और बुजुर्ग होने के कारण वे कभी कभार तो बूथ पर वोट देने ही नहीं जा पाते थे।