
रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में सेटिंग बिग गोल्स, इंबरेंस चैलेंजिज़ एंड लर्न फ्रॉम फेलियर पर लीडरशिप टॉक सीरीज के 15वें सेशन में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रा. लि. के वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स श्री विक्रम विजय चंदन ने बतौर मुख्य वक्ता की शिरकत
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स, दो बार टीईडीएक्स स्पीकर एवं लेखक श्री विक्रम विजय चंदन ने कहा, सफलता पाने के लिए दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास और धैर्य आवश्यक हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया, असफलता अंत नहीं, बल्कि नए अवसरों का द्वार होती है। उन्होंने युवाओं से बड़े सपने देखने, चुनौतियों को स्वीकार करने और असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। श्री विक्रम तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में सेटिंग बिग गोल्स, इंबरेंस चैलेंजिज़ एंड लर्न फ्रॉम फेलियर पर आयोजित लीडरशिप टॉक सीरीज के 15वें सेशन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। सत्र के दौरान स्टुडेंट्स ने मुख्य वक्ता से सवाल-जवाब भी किए।
इससे पूर्व टीईडीएक्स स्पीकर एवं लेखक श्री चंदन, टीएमयू की डीन एकेडमिक्स एवम् लीडरशिप टॉक सीरीज़ की चेयरपर्सन प्रो. मंजुला जैन आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में टॉक सीरीज का शुभारम्भ किया। डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने टॉक सीरीज के महत्व को बताते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद न केवल शैक्षणिक समृद्धि बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को भी सशक्त बनाते हैं। टॉक सीरीज में एग्रीकल्चर के डीन प्रो. प्रवीन कुमार जैन, एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ. अमित कंसल के संग-संग पैरामेडिकल, फिजिकल एजुकेशन, डेंटल, नर्सिंग आदि कॉलेजों की फैकल्टीज़ और स्टुडेंट्स की मौजूदगी रही। संचालन डॉ. नेहा आनंद ने किया।