गोपेंद्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली : राजसमन्द की सांसद दीया कुमारी ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने मोदी से उदयपुर – राजसमन्द में महाराणा प्रताप से जुड़े सभी स्मारकों को जोड़ते हुए एक नए पर्यटन सर्किट को विकसित करने तथा नाथद्वारा के जग प्रसिद्ध चेत्रि गुलाब सेबने विभिन्न उत्पाद भेंट करते हुए उनसे चेत्रि गुलाब की खेती के लिए बीमा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी आग्रह किया।
मावली-मारवाड ब्रॉडगेज को नीति आयोग से मंजूरी पर जताया आभार
सांसद दीया कुमारी ने मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन की नीति आयोग से स्वीकृति हेतु प्रधानमंत्री का आभारव्यक्त करते हुए मेड़ता पुष्कर एवं राजसमन्द बिलाड़ा रेल्वे लाइन को भी स्वीकृत दिलाने का आग्रह किया।
जोधपुर दुखांतिका
उन्होंने जोधपुर में हुई दुखांतिका में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने पर मोदी का आभारव्यक्त किया।
सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर हमेशा एक नई प्रेरणा और ऊर्जा का संचार होता है।
भेंट के दौरान ही सांसद ने पीएम मोदी को सांसद खेल विवरणिका भी भेंट की।