रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली। राहुल गाँधी ने चार वर्ष पूर्व राजस्थान के अनुभवी दिग्गज नेता अशोक गहलोत और युवा नेता सचिन पायलट के साथ ट्विटर पर एक फ़ोटो साया करते हुए उसका शीर्षक “यूनाइटेड कलर्स ओफ़ राजस्थान” दिया था। कालान्तर में यें रंग फीके हुए तो राहुल ने राजस्थान में अपनी पूरी भारत यात्रा के दौरान पैदल चलते हुए दोनों नेताओं को अपने साथ दाएँ-बायें रखते हुए फिर से इनमें गहरी स्याही के बहुरंगी रंग भरते हुए कांग्रेसजनों को एक प्रभावी संदेश दिया कि कांग्रेस के लिए यें दोनों क़ीमती एसेटस है और अपरिहार्य भी हैं।
राजस्थान में यात्रा की समाप्ति पर प्रदेश से हरियाणा के लिए विदाई के वक्त जो तस्वीरें सामने आई वे सभी को भाव विभोर कर गई ।यें तस्वीरें यूनाइटेड कलर्स ओफ़ राजस्थान से यूनाइटेड कलर्स ओफ़ इण्डिया कीबानगी दे रही थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनकी तस्वीर गाँधी परिवार के साथ गहलोत के गहरे और प्रगाढ़ सम्बन्धोंका अनोखा प्रकटीकरण थी । फ़ोटो में राहुल के गहलोत के प्रति श्रद्धा और अपनत्व के भाव साफ़ झलक रहे थे।बचपन से ही वे अपने जादूगर अंकल की गाँधी परिवार और कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्दता और सच्चे एवं निस्वार्थसमर्पण और वफ़ादारी को देखते आ रहे है । ये भाव दोनों के चेहरों पर स्पष्ट प्रकट हो रहें थे। राजस्थान प्रवासमें गहलोत से मिलें पिता जैसे स्नेह और अपनत्व भरी मेज़बानी के लिए भी उनकी आँखों और हाव भाव मेंकृतज्ञनता टपक रही थी।
दूसरी ओर सचिव पायलट से उन्होंने हम उम्र के मित्र भाव से गले मिल कर विदाई ली।
राहुल के जोश गहलोत के अनुभव और युवा पायलट की यह त्रिवेणी इस बार देश प्रदेश को एक नया सन्देशदेती हुई दिखाई दी।