जिला कलेक्टर ने दिया वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने का संदेश

District Collector gave the message of planting trees by planting trees

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बूंदी : विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में खेल संकुल में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने वृक्षारोपण कर पेड़ लगाने का संदेश दिया। इस दौरान जिला कलक्टर ने खेल संकुल मे पौधारोपण कर आमजन से पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से जूट से बने थैलों का भी वितरण किया गया। खेल संकुल में मौजूद लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पौधारोपण के कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ों से होने वाले फायदों और उनकी कमी से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया।

इस दौरान जिला कलेक्टर ने परिंडे बांधने के संदेश के मद्देनजर रखते हुए पक्षियों के परिंडे में पानी भी भरा। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने खेल संकुल परिसर का अवलोकन किया और परिसर में योजना बंद तरीके से पौधारोपण करने के निर्देश दिए। खेल संकुल परिसर में उप संरक्षक वीरेंद्र कृष्णिया, डीएफओ संजीव शर्मा ने भी पौधारोपण किया।

कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी वाई बी सिंह, पूर्व वन्य जीव प्रतिपालक विट्ठल सनाढ्य, पूर्व वन्य जीव मानक प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत सहित राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, बून्दी की ओर से सप्ताह में भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में जागरूकता संदेश ग्रीन साइक्लोथॉन साइकिल रैली को जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।