प्रदेश के किसानों एवं पशुपालकों के सर्वागिंण विकास के लिए किसान आयोग सदैव कटिबद्ध – अध्यक्ष किसान आयोग

Farmers Commission is always committed to the all-round development of farmers and livestock farmers of the state - Chairman Farmers Commission

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : श्री सी.आर. चौधरी पूर्व राज्य मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग भारत सरकार ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में अघ्यक्ष, किसान आयोग के पद पर विधिवत कार्य ग्रहण किया।

श्री चौधरी ने प्रदेश के किसान, पशुपालकों एवं सम्बद्ध पक्षों के सर्वागिंण विकास के लिए कटिबद्धता व्यक्त करते हुए किसानों के ‘‘एज ऑफ लिविंग‘‘, आय में वृद्धि और बुआई से लेकर बेचान तक उत्पादन में होने वाली छीजत को रोकने से सम्बन्धित विषयों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

इस अवसर पर आयुक्त कृषि एवं आयोग के पदेन सदस्य सचिव श्री कन्हैयालाल स्वामी, आयुक्त उद्यानिकी श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी, निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण श्री विश्राम मीणा, निदेशक एवं प्रशासक कृषि विपणन विभाग श्री जय सिंह, निदेशक पशुपालन डॉ0 भवानी सिंह सहित कृृषि एवं सम्बद्ध विभागों के उच्चाधिकारियों सहित आमजन उपस्थित रहे।