अन्तर्राष्ट्रीय संस्था रचनाकार की पश्चिम बंगाल इकाई का हुआ गठन एवं काव्य गोष्ठी

रावेल पुष्प

कोलकाता।अंतर्राष्ट्रीय संस्था रचनाकार -एक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्रांति द्वारा इसकी पश्चिम बंगाल इकाई के गठन की घोषणा संस्था के संस्थापक श्री सुरेश चौधरी ने की। इसके लिए उन्होंने नगर के वरिष्ठ कवि/पत्रकार एवं पश्चिम बंगाल हिन्दी अकादमी के सदस्य रावेल पुष्प को अध्यक्ष एवं कवि एवं कर्मठ सदस्य संदीप गुप्ता को सचिव के रूप में घोषित किया,जिसे उपस्थित सदस्यों ने पूरे उत्साह से स्वीकार किया।

इस मौके पर बंगाल इकाई के नव निर्वाचित अध्यक्ष रावेल पुष्प ने अपने वक्तव्य में सभी को धन्यवाद देते हुए ये घोषणा की कि देश की सभ्यता संस्कृति की श्रीवृद्धि करते हुए आम जन के विकास के लिए साल भर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में 37वीं स्व. दुर्गावती चौधरी स्मृति काव्यगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कवियित्री विद्या भंडारी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि रावेल पुष्प की उपस्थिति में किया गया , जिसमें कोलकाता के अनेक लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकारों ने शिरक़त की । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की सह अध्यक्ष रचना सरन की सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ । उसके बाद रचनाकारों ने अपनी कविताओं, गीत और गंज़लों से वातावरण को काव्यमय कर दिया । इस अवसर पर योगेंद्र शुक्ल’सुमन’ , नौरतन भण्डारी, नन्दलाल रौशन, ज्ञानप्रकाश पाण्डे,संदीप गुप्ता, प्रदीप कुमार धानुक,नीलू मेहरा,शकील गोंडवी,अज़मत अंसारी,ओम प्रकाश चौबे,सागर चौधरी,नन्दू बिहारी,राम नारायण झा इत्यादि ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। सुशीला चनानी, के के दुबे एवं अंजू छारिया ने कार्यक्रम में ऑनलाइन शिरकत की। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रदीप कुमार धानुक ने एवं धन्यवाद रचना सरन ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती शारदा चौधरी के बनाए खास व्यंजनों का लुत्फ सभी साहित्यकारों ने लिया।