जीआईबीएफ एमएसएमई को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है : कलराज मिश्र

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर । ग्लोबल इंडिया बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित नेशनल बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन जयपुर के होलीडे इन होटल में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके अलावा जयपुर के बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा सहित कई देशों के एंबेसडर और हाई कमिश्नर कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कलराज मिश्र ने कहा, एमएसएमई सेक्टर देश में सर्वाधिक लगभग 11 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान करता है। देश की जीडीपी में 30 प्रतिशत और विनिर्माण में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी इसी क्षेत्र की है। उन्होंने कहा कि देश में इस समय सबसे बड़ी आवश्यकता कौशल विकास के जरिए उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की है। लोकल को ग्लोबल बनाने के लिए बड़े उद्यमी एमएसएमई के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने एक भारत भारत,श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए उद्यमियों को संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा ने कहा देश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए इसे सभी स्तरों पर प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

जीआईबीएफ के प्रेसिडेंट डॉ.जितेंद्र जितेंद्र जोशी ने कहा, देश की 65 प्रतिशत आबादी युवा है । इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में एमएसएमई क्षेत्र की बड़ी भूमिका है । हम प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए और एमएसएमई को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जिससे देश में व्यापार के साथ रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। जीआईबीएफ की डायरेक्टर डॉ. दीपाली गडकरी ने कहा, एमएसएमई सेक्टर को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के आर्थिक विकास में भी महिलाएं आगे आ रही हैं । उन्हें और प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम में कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।