ओलंपिक को सौ दिन बाकी, हमारे लिए अब हर दिन मायने रखता है : हरमनप्रीत

Hundred days left for Olympics, every day matters for us now: Harmanpreet

हम ओलंपिक के लिए पूरी तरह फोकस और इसमें अपनी चमक दिखाने को बेताब

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक के शुरू होने में अब बस सौ दिन बाकी हैं और इसमें इतिहास में सबसे ज्यादा आठ बार स्वर्ण और पिछले टोक्यो ओलंपिक में चार दशक के बाद कांसे के रूप में अपना पहला पदक जीतने वाली एफआईएच रैंकिंग में दुनिया मेे फिलहाल चौथे नंबर काबिज भारतीय पुरुष हॉकी टीम की निगाहें इसका रंग बेहतर कर इस बार स्वर्ण पदक जीतने पर लगी हैं।

भारत की पुरुष हॉकी टीम अभी हाल ही में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से पांच टेस्ट मैचों की हॉकी सीरीज 0-5 से हार कर स्वदेश लौटी है। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हम अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के बेहद संघर्षपूर्ण दौरे से लौटे हैं और छोटी ब्रेक के बाद फिर अपनी ट्रेनिंग में जुट जाएंगे। पेरिस ओलंपिक के शुरू में अब महज सौ दिन बाकी हें और हमारी भारतीय टीम में इसमें शिरकत करने को ले रोमांच बढ़ रहा है। ओलंपिक में इसमें स्वर्ण पदक जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के मकसद को पाने के लिए हमारी टीम कदमताल कर आगे बढ़ रही है।हमारे चीफ कोच क्रेग फुल्टन हमारे साप्ताहिक कार्यक्रम में ओलंपिक खेलों के लिए उलटी गिनती के साथ ट्रैक पर रखते हैं। ओलंपिक को सौ दिन बाकी हैं और अब हमारे लिए हर दिन मायने रखता है और हर अभ्यास। कुल मिलाकर हम ओलंपिक के लिए पूरी तरह फोकस और इसमें अपनी चमक दिखाने को बेताब हैं।’

भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की हॉकी सीरीज से हमे यह मालूम पड़ गया कि हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। अब हम शिविर में लौटने पर पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले अपनी बाकी खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। अब हम ओलंपिक से बाकी बचे सौ दिन में अपना सर्वश्रेष्ठï दे हमारा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने का प्रयास सफल हो।’

ओलंपिक में अपनी स्वर्ण जीतने की हसरत को हकीकत में बदलने के लिए भारत को सबसे पहले अपने पूल बी में पेरिस में इस बार मौजूदा चैंपियन और एफआईएच रैंकिंग में दुनिया की दूसरे की टीम बेल्जियम, दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया, दुनिया की सातवें नंबर की टीम अर्जेंटीना, दुनिया की दसवें नंबर की टीम न्यूजीलैंड और दुनिया की 12 वें आयरलैंड की चुनौती से पार शीर्ष दो स्थान क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पाना होगा। ओलंपिक में पाूल ए में दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड, दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी, दुनिया की छठे नंबर की टीम ब्रिटेन, दुनिया की आठवें नंबर की टीम स्पेन, दुनिया की नौवें नंबर की टीम फ्रांस और दुनिया की 11 वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। पेरिस ओलंपिक में कुल 12 पुरुष हॉकी टीमें स्वर्ण पदक की होड़ में होंगी।

भारत की पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान 27 जुलाई को पूल बी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से शुरू करने के बाद 29 जुलाई को अर्जेंटीना,30 जुलाई को आयरलैंड, 1 अगस्त को मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से खेलने के बादअपने अंतिम पूल मैच में 2 अगस्त को मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।