तिलक वर्मा की 63 रन की पारी भी मुंबई इंडियंस के काम न आई, दिल्ली ने मुंबई को दस रन से हराया

Tilak Verma's inning of 63 runs also did not work for Mumbai Indians, Delhi defeated Mumbai by ten runs

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : नौजवान सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क की 84 रन और ट्रस्टन स्टब्ज की अविजित 48 रन की तूफानी पारियों तथा नौजवान तेज गेंदबाज रसिक शेख के अपने दूसरे और पारी के 13 वें ओवर में कप्तान हार्दिक पांडया व नेहाल वढेरा के रूप में चटकाए दो तथा अपने आखिरी और मैच के अंतिम पूर्व ओवर में मोहम्मद नबी (7) के रूप में चटकाए अपने तीसरे विकेट की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट के रिटर्न मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार रात दस रन से हरा मुंबई में उससे पहले मैच में मिली 29 रन की हार का हिसाब चुकता कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स अब दस मैचों में पांच जीत और पांच हार के साथ दस अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई। वहीं तिलक वर्मा की मैच के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर रनआउट होने से पहले 32 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्के की मदद से बनाए 63 रन की पारी भी मुंबई इंडियंस के काम न आई और वह नौ मैचों मे मात्र तीन जीत और छह हार के साथ नौवें और अंतिम पूर्व स्थान पर खिसक गई।

मैन ऑफ द मैच नौजवान जैक फ्रेजर मैकगुर्क ( (84 रन, 27 गेंद, छह छक्के 11 चौके) के तूफानी अर्द्धशतक और बाएं हाथ के अभिषेक पॉरेल (36 रन, 27 गेंद, एक छक्का) की सलामी जोड़ी की मात्र 7.3 ओवर में 114 रन की तूफानी भागीदारी, कप्तान ऋषभ पंत (29 रन, 19 गेंद, दो चौके व दो चौके) की शाई होप (41 रन, 17 गेंद, पांच छक्के) के साथ तीसरे विकेट की 53 और ट्रस्टन स्टब्ज (अविजित 48 रन, 25 गेंद, दो छक्के और छह चौकों) के साथ चौथे विकेट की 55 रन की तूफानी भागीदारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन का विशाल स्कोर बनाया। दिल्ली कैपिटल्स का यह मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च स्कोर है। अक्षर पटेल छह गेंद खेल कर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे। डेविड वॉर्नर उंगली में चोट के चलते पहले ही बाहर थे और उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ को भी बाहर रखकर दिल्ली ने जैक फ्रेजर मैकगुर्क और बाएं हाथ के अभिषेक पॉरेल से दिल्ली कैपिटल्स का पारी का आगाज करना उसकी तुरुप साबित हुआ। मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व ल्यूक वुड तथा लेग स्पिनर पीयूष चावला और मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (2/45), मुकेश कुमार (3/59) और रसिक शेख (3/34) ने गेंदबाजी इकाई के रूप शानदार गेंदबाजी की बदौलत बाएं हाथ के तिलक वर्मा की अपने कप्तान हार्दिक पांडया (46 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, चार ) के साथ चौथे विकेट के लिए 71 और टिम डेविड (37 रन, 17 गेंद, दो छक्के तीन चौके) के साथ छठे विकेट की 70 रन की भागीदारियों के बावजूद मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन पर रोक दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक जीत दिला दी। दिल्ली कैपिटलस की इस मैदान पर यह लगातार दूसरी जीत है। जीत के लिए 258 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने सलामी बल्लेबाज इशान किशन (20 रन,14 गेंद, 4 रन), रोहित शर्मा (8 रन, 8 गेंद, एक चौका) और विस्फोटक सूर्य कुमार यादव(26 रन, 13 गेंद, दो छक्के व तीन चौके) के रूप में तीन विकेट छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में 65 रन के भीतर खो दिए। सबसे पहले रोहित शर्मा ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के दूसरे और पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद को मिड ऑफ के उपर से उड़ाने की कोशिश में शाई होप को कवर में कैच थमाया और मुंबई ने पहला विकेट 35 रन पर खो दिया। इशान किशन ने अगले मुकेश कुमार के पहले ओवर की पहली ही गेंद को उड़ाने कोशिश में अक्षर पटेल को कैच थमाया। खलील अहमद ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद को बैकफुट पर ड्राइव करने गए लिजर्ड विलियम्स ने बढ़िया कैच लपक उन्हें पैवेलियन लौटाया। कप्तान हार्दिक पांडया (46 रन, 24 गेंद,तीन छक्के, चार चौके)तेज गेंदबाज रसिक शेख सलाम के दूसरे और पारी के 13 वें ओवर तीसरी गेंद की पिच तक पहुंचे बिना उसे उड़ाने की कोशिश में पॉइंट पर मुकेश कुमार को कैच थमा दिया और मुंबई ने अपना चौथा विकेट 136 रन पर गंवा दिया और नेहला वडेरा ने अगली गेंद पर चौका जमाया लेकिन पांचवीं गेंद को स्लिप के बीच से निकलने की कोशिश में विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा दिया और मुंबई पांच विकेट 140 रन पर खो गहरे संकट में फंस गई। मुकेश कुमार ने अपने तीसरे ओवर में खतरनाक होते टिम डेविड को एलबीडब्ल्यू आउट कर तथा तथा रसिक शेख ने मैच के अंतिम पूर्व ओवरमोहम्मद नबी को होप के हाथों कैच उसका स्कोर सात विकेट पर 223 कर दिल्ली को जीत के करीब पहुंचा दिया। मुकेश कुमार के चौथे और मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दूसरा रन दौैड़ने की कोशिश में तिलक वर्मा रन आउट हुए उनकी मैच की अंतिम गेंद को उड़ाने की कोशिश में पीयूष चावला (10 रन, 4 गेंद, एक छक्का, एक चौका) होप को कैच थमा दिया और दिल्ली ने मैच जीत लिया।

इससे पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ल्यूक वुड के पारी के पहले ओवर में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने तीन चौकों और एक छक्के सहित 19 , बुमराह के दूसरे ओवर में एक छक्के और दो चौकों सहित 18, नुवान तुषारा के पारी के तीसरे ओवर में चार चौकों सहित18 रन जोड़े। फ्रेजर ने पीयूष चावला के पहले और पारी के चौथी ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ 15 गेंदों में तीन छक्कों और आठ चौकों की मदद से अपना मौजूदा सीजन का पांच मैचों में दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया। पारी के चौथे और पीयूष चावला के पहले ओवर में एक छक्के व एक चौके सहित 14 रन बने। शुरू के चार ओवर में दिल्ली ने बिना क्षति 69 रन बनाए। मुंबई के पांचवां ओवर उसके कप्तान तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया ने फेंका और इसमें फ्रेजर ने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए और शुरू के पांच ओवरों में दिल्ली कैपिटल्स ने बिना क्षति 89 रन बनाए। दिल्ली ने छह ओवर केक पहले पॉवरप्ले में बिना क्षति 92 रन बनाए । फ्रेजर ने तेज गेंदबाज तुषारा के पहले और पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर में चौका जड़ा और दिल्ली कैपिटल्स ने 17 गेंद में 51 रन जोड़ दिए। अभिषेक पॉरेल ने हार्दिक पांडया के दूसरे पारी के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्क ज$ड़ दिल्ली के स्कोर को 102 रन पर पहुंचाया।

हार्दिक पांडया ने अपने दूसरे ओवर में दो छक्कों, एक पंजे और एक चौके सहित 21 रन दिए और उन्होंने अपने शुरू के दो ओवर में 41 रन दे दिए जबकि बुमराह ने शुरू के दो ओवर में 21 रन दिए। जैक फ्रेजर मैकगुर्क पारी के आठवें और लेग स्पिनर पीयूष चावला के दूसरे ओवर की तीसरी गुगली को पुल करने गए और मोहम्मद नबी को डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे और दिल्ली कैपिटल्स ने पहला विकेट 7.4 ओवर में 114 रन पर खोया। जब फ्रेजर आउट हुए तब अभिषेक पॉरेल 19 गेंद खेल कर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 27 रन बना क्रीज पर थे। अभिषेक पॉरेल (36 रन, 27 गेंद,एक छक्का व तीन चौके) मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पहले और पारी के दसवें ओवर की चौथी गेंद पर स्पिन से हवा में मात खा गए और विकेटकीपर इशान किशन ने उन्हें स्टंप कर दिया और दिल्ली ने अपना दूसरा विकेट 127 रन पर खो दिया। शाई होप (41 रन, 17 गेंद, पांच छक्के) ने ल्युक वुड के तीसरे ओवर की चौथी क धीमी गेंद को जल्दी खेल गए और डीप मिडविकेट पर तिलक वर्मा ने बढ़िया कैच लपक लिया और दिल्ली ने तीसरा विकेट 13.4 ओवर में 180 रन पर खोया। होप ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ 53 रन जोड़े। ट्रस्टन स्टब्ज ने पारी के 17 वें नुवान तिसारा के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ दिल्ली के स्कोर को 203 पर पहुंचाया। ट्रस्टन स्टब्ज ने पारी के 18 वें और ल्युक वुड के चौथे और आखिरी ओर में पांच चौकों और एक छक्के सहित 26 रन बना दिल्ली के स्कोर को तीन विकेट पर 243 रन पर पहुंचाया। कप्तान ऋषभ पंत (29 रन, 19 गेंद, दो छक्के व दो चौके) को जसप्रीत बुमराह ने अपने चौथे और आखिरी ओवर की पहली बाउंसर पर पुल के लिए मजबूर कर फाइन लेग पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया और दिल्ली ने चौथा विकेट 235 पर खोया। बुमराह ने ऋंषभ पंत को आईपीएल में सातवीं बार आउट किया।