चेन्नै सुपर किंग्स रिटर्न मैच में भी गुजरात को हरा प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के मकसद से उतरेगी

Chennai Super Kings will aim to defeat Gujarat in the return match to remain in the playoff race

ऋतुराज व शिवम को गुजरात के राशिद व नूर से चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : पंजाब किंग्स से अपने घर में सात विकेट से हारने के बाद रवींद्र जडेजा के बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन से उसे उसके दूसरे घर धर्मशाला में कम वाले 28 रन से हरा जीत की राह पर वापस लौटने वाली चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके)अब गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को अहमदाबाद मे रिटर्न मैच में भी हरा उसके खिलाफ जीत का चौका जड़ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 क्रिकेट में 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के साथ चौथे स्थान पर बने रहे प्ले ऑफ की होड़ में बने रहने के मकसद से उतरेगी। सीएसके को शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ मैच के बाद अपने अंतिम दो मैचों राजस्थान रॉजस्थान रायल्स से चेन्नै और बहुत देर से लय पाने वाली सीएसके के खिलाफ उसके घर में बेंगलुरू में खेलने हैंं। मौजूदा सीजन में अपने दो सबसे कामयाब तेज गेंदबाज बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (14 विकेट) और श्रीलंका के मतीशा पथिराना (कुल 13 विकेट) के स्वदेश वापस लौटने और दीपक चाहर (8 मैच , 5 विकेट) के चोट के चलते बाहर होने कारण इनमें सीएसके लिए इसे जीतना ही होगा इसमें जरा सी भी ढील की गुंजाइश नहीं है।

गुजरात टाइटंस अपने पिछले पांच में से दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के खिलाफ दो-दो मैच सहित 11 मैचों में सात हार और चार जीत के साथ कुल आठ अंकों के साथ दसवें और आखिरी पायदान पर होने के चलते प्ले ऑफ की होड़ से लगभग बाहर ही है। गुजरात टाइटंस को सीएसके खिलाफ शुक्रवार के मैच के बाद अपने अंतिम दो मैच पहले स्थान पर चल रही केकेआर से अपने घर अहमदाबाद और तीसरे स्थान पर चल रही एसआरएच के खिलाफ उसके घर हैदराबाद में खेलने हैैं जिसे वह अहमदाबाद में सात विकेट से हरा चुकी है।

विराट कोहली की तरह एक शतक और चार अर्द्धशतक जड़ने के बावजूद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (कुल 541 रन) रन बनाने में मौजूदा संस्करण में रन बनाने में उनके बाद दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। सीएसके को गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिटर्न मैच में जीतना है तो ऋतुराज गायकवाड़, तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले शिवम दुबे(कुल 350 रन) और एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले डैरल मिचेल(कुल 228 रन) और रवींद्र जडेजा (कुल 202रन) और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (कुल 208 रन) को अहमदाबाद में अब धीमी होती पिच पर गुजरात टाइटंस के अब तक आठ -आठ विकेट चटकाने वाले दोनों चतुर अफगानी लेग स्पिनरों राशिद खान और पांच मैच खेल कर सात विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर सई किशोर से चौकस रहना होगा। मौजूदा आईपीएल में आखिर के ओवर में गेंद संभाल विकेट चटकाने के साथ रनों पर लगाम लगाने वाले गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा कुल( दस विकेट) का दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बेदर्दी से धुनाई कर आत्मविश्वास ही तोड़ दिया है। ऐसे में मोहित खुद पर भरोसा कायम रखते हुए अनुभवी उमेश यादव (6 मैच,सात विकेट) और संदीप वारियर (4 मैच, पांच विकेट) के साथ यदि धैर्य से गेंदबाजी कर खासतौर पर ऋतुराज गायकवाड़ , उनके सलामी जोड़ीदार अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के विकेट सस्ते में निकालने में कामयाब रहे तो फिर जरूर चेन्नै सुपर किंग्स का गणित बिगाड़ सकते हैं।

भारत की अमेरिका और वेस्ट इंडीज में अगले महीने होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम में जगह न पाने और केवल रिजर्व खिलाड़ियों में जगह पाने वाले दो अर्द्धशतक जड़ रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे कप्तान शुभमन गिल (कुल 322 रन) और उन्हीं की तरह दो अर्द्धशतक जड़ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे सई सुदर्शन (कुल 424 रन) बड़ी पारियां खेल जरूर गुजरात टाइटंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाने ही नहीं बल्कि उसके पार भी पहुंचाने का दम रखते हैं। शुभमन और सई सुदर्शन के पास रहमान और पथिराना की गैरमौजूदगी में चेन्नै सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे, शार्दूल ठाकुर , रिचर्ड ग्लीसन और सिमरजीत जैसे अपेक्षाकृत कमजोर गेंदबाजों को निशाना बनाने का मौका रहेगा। ,शुभमन और सुदर्शन का बल्ला बोला तो फिर एक अर्द्धशतक जड़ने वाले डेविड मिलर (8 मैच, 194 रन) और राहुल तेवतिया (कुल 188 रन) गुजरात टाइटंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाने ही नहीं उसके पार पहुंचाने का दम रख सकते हैं। ऐसे में अपने घर में गुजरात टाइटंस की कोशिश सब गणित भूल कर चेन्नै सुपर किंग्स को हरा उससे चेन्नै में मिली हार का हिसाब चुकाने की होनी चाहिए।