लखनउ और हैदराबाद जीत की राह पर लौट प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदे बनाए रखने के लिए होंगी आमने-सामने

Lucknow and Hyderabad will face each other to maintain their hopes of returning to the winning track and reaching the play-offs

  • लखनउ की कोशिश हैदराबाद के खिलाफ जीत के ‘चौके’ से श्रेष्ठता बरकरार रखने की
  • रवि बिश्नोई व क्रुणाल पांडया हो सकते हैं लखनउ की तुरुप के इक्के
  • केएल राहुल व स्टोइनस किनारे लगा सकते हैं लखनउ की नैया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपना अपना पिछला मैच हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और लखनउ सुपर जायंटस अब लखनउ में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को जीत की राह पर लौटने और प्ले ऑफ पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने के मकसद से आमने सामने होंगी। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनउ सुपर जायंटस 11- 11 मैचों से समान रूप से छह -छह जीत और पांच पांच हार के साथ 12 अंक हैं । हैदराबाद अपने बेहतर नेट रन के कारण चौथे और लखनउ पांचवें स्थान पर है। हैदराबाद जहां अपने पिछले पांच में तीन मैच हारी और दो ही जीती है वहीं लखनउ सुपर जायंटस ने अपने पिछले पांच में तीन जीते और दो हारे हैं। अब आईपीएल के अंतिम चरण की ओर बढ़ने और 11 मैचों केबाद लखनउ के इकाना स्टेडियम की पिच के धीमी पड़ने के कारण बुुधवार को खासतौर पर बड़े दिल वाले आक्रामक लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (कुल सात विकेट) और खासे कंजूस और सटीक गेंदबाजी करने वाले क्रुणाल पांडया(पांच विकेट) लखनउ सुपर जायंटस के लिए खासतौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविज हेड व अभिषेक शर्मा की विस्फोटक सलामी जोड़ी और बड़े स्ट्रोक खेलने में यकीन करने वाले हेनरिक क्लासेन के खिलाफ उसी तरह तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं जिस तरह मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला साबित हुए थे। लखनउ सुपर जायंटस ने अब तक सनराइजर्स हैदराबाद से अपने तीनों मैच जीते हैंँ।

लखनउ सुपर जायंटस की कोशिश सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के चौके के साथ अपनी श्रेय्ठता बरकरार रखने की।
रफ्तार की नई सनसनी बराबर 150 प्रति घंटे की रफ्तार से सटीक गेंदबाजी करने वाले 22 बरस के मयंक यादव का चोट के चलते बाहर होना लखनउ सुपर जायंटस को खासतौर पर शुरू और आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ती आईपीएल 2024 में बेहद अखर रहा है। लखनउ सुपर जायंटस के मौजूदा संस्करण के अपन सबसे कामयाब और एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाले अकेले गेंदबाज यश ठाकुर (9 मैच, 11 विकेट), नवीन उल हक(7 मैच, 10 विकेट) और बाएं हाथ के मोहसिन खान (8 मैच 9 विकेट) जैसे तेज गेंदबाज की त्रिमूर्ति दरअसल मयंक यादव (चार मैच, 7 विकेट) के बाहर होने से पारी के शुरू और आखिर में प्रतिद्वंद्वी टीम पर जरूर दबाव बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई है। कोलकाता नाइट राइडर्स लखनउ सुपर जायंटस को उसके घर में 98 रन से करारी शिकस्त देकर 11 मैचों मे आठ जीत तीन हार के साथ अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण फिलहाल शीर्ष पर है। लखनउ सुपर जायंटस के गेंदबाजों के सामने शुरू के छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में दे दनादन करने वाली एक शतक तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविज हेड(कुल461 रन), मात्र एक अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (कुल339 रन) तथा तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले नितिश रेड्डी (कुल 239 रन) पर लगाम लगाने की मुश्किल चुनौती होगी।

लखनउ सुपर जायंटस के लिए तीन तीन अर्द्धशतक जड़ चुके कप्तान केएल राहुल (कुल 431 रन), क्विंटन डी कॉक (कुल 236 रन), दो अर्द्धशतक जड़ने वाले मरकस स्टोइनस(कुल 353रन), एक अर्द्धशतक जड़ने वाले निकोलस पूरन(315 रन) के सामने रफ्तार के साथ धार दिखाने सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे कामयाब नटराजन (9 मैच , 15 विकेट), कप्तान पैट कमिंस (13 विकेट), अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (9 विकेट) जैसे रफ्तार के साथ धार दिखाने वाले तेज गेंदबाज की त्रिमूर्ति के साथ लेग स्पिनर मयंक मारकंडे (कुल 8 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद(कुल तीन विकेट) से पार पाने की मुश्किल चुनौती होगी। नटराजन और कमिंस के शुरूआती स्पैल को खासतौर पर लखनउ के कप्तान केएल राहुल और स्टोइनस ने संभाल कर निकाल लिया तो फिर आखिर के ओवरों में फिनिशर पूरन, नौजवान आयुष व क्रुणाल पांडया लखनउ की नैया किनारे लगा सकते हैं।

बुधवार का मैच: लखनउ सुपर जायंटस वि. सनराइजर्स हैदराबाद, शाम साढ़े सात बजे से