आईडीएफ इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन ने किया गुजरात की डॉक्टर बहनों का सम्मान

आईडीएफ इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अध्यक्ष प्रो.एंड्रयू बोल्टन ने गुजरात की दो डॉक्टर बहनों डॉ. स्मिता जोशी और डॉ. शुक्ला रावल का बच्चों में टाइप 1 मधुमेह के लिए देश विदेश में जन जागरूकता अभियान चलाने के कठिन प्रयासों के लिए सम्मान किया

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली। आईडीएफ इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर एंड्रयू बोल्टन ने गुजरात के विशनगर की दो डॉक्टर बहनों डॉ. स्मिता जोशी और डॉ. शुक्ला रावल का शुक्रवार रात को मुम्बई के ताजमहल पैलेस होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में बच्चों में टाइप 1 मधुमेह के लिए देश विदेश में जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए किए जा रहें कठिन प्रयासों के लिए सम्मान किया। इस फेडरेशन केडॉक्टर सदस्य 170 देशों में फैले हुए हैं।

समारोह में आईडीएफ की दक्षिण पूर्व एशिया शाखा और भारत के सुप्रसिद्ध मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. शशांक जोशीने दोनों डॉक्टर्स बहनों द्वारा मानवता के महान उद्देश्य से भारत में “कश्मीर से कन्याकुमारी तक” और अमेरिकाके “सैन फ्रांसिस्को से अटलांटा “ तक अपने स्वयं के खर्चे से 7500 किलोमीटर सेल्फ ड्राइविंग कार चला करऔर गांधी आश्रम अहमदाबाद से नई दिल्ली के राज घाट तक “मधुमेह विजय रथ” का आयोजन कर बच्चों मेंटाइप 1 मधुमेह के लिए जन जागरण अभियान जागरूकता फैलाने के कठिन प्रयासों की सराहना की ।

इस मौके पर कई जाने माने चिकित्सक सदस्य भी मौजूद थे।

दोनों डॉक्टर बहनों डॉ. स्मिता जोशी और डॉ. शुक्ला रावल ने इस वर्ष मधुमेह पीड़ित बच्चों को राखी बांध रक्षाबंधन मनाया।

भारत में “कश्मीर से कन्याकुमारी तक” और अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से अटलांटा तक हमारे 7500 किलोमीटर सेल्फ ड्राइविंग कार अभियान के माध्यम से विशेष रूप से टाइप 1 के लिए मधुमेह जागरूकताफैलाने के हमारे कठिन प्रयासों की पहचान होने पर सम्मानित और विशेषाधिकार महसूस कर रहा है औरअग्रणी “मधुमेह विजय रथ” के लिए अहमदाबाद, गांधी आश्रम से नई दिल्ली, राज घाट।

आईडीएफ-इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन-170 देशों के अध्यक्ष प्रोफेसर एंड्रयू बोल्टन द्वारा सराहना करतेहुए लाइफटाइम यादगार क्षण होने के कारण, प्रसिद्ध डॉ शशांक जोशी सर, अध्यक्ष, आईडीएफ, दक्षिण पूर्वएशिया और भारत के महान मधुमेह विशेषज्ञ हैं।