रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर/दिल्ली : राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की धर्मपत्नी इन्दिरा देवनानी का गुरुवार को अजमेर में उठावना (पगड़ियू ) की रस्म होंगी।
उठावना (पगड़ियू ) की रस्म 06 नवम्बर, 2025 गुरूवार को सायं 04.00 से 05.00 बजे तक अजमेर में लालगढ़िया भादू पैलेस, पुष्कर रोड, पुरानी विश्राम स्थली के सामने होगी ।
उल्लेखनीय है कि इन्दिरा देवनानी का निधन सोमवार 03 नवम्बर, 2025 को उपचार के दौरान जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल में हो गया था तथा 4 नवम्बर को अजमेर में अंत्येष्ठि हुई थी।





