ज्योति सिंह भारत की यूरोप दौरे पर जाने वाली 22 सदस्यीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान

Jyoti Singh is the captain of India's 22-member junior women's hockey team going on Europe tour

  • प्रीतम सिवाच की बेटी कणिका, साक्षी व निधि सहित सिवाच अकेडमी की तीन खिलाड़ी टीम में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : फुलबैक ज्योति सिंह भारत की 21 से 29 मई , 2024 तक यूरोप दौरे पर जाने वाली 22 सदस्यीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी जबकि मध्यपंक्ति की खिलाड़ी साक्षी राणा को टीम का उपकप्तान किया गया है। भारत की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच की बेटी स्ट्राइकर कणिका सिवाच को भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम में जगह मिली है। भारत की 22 सदस्यीय जूनियर हॉकी टीम में प्रीतम सिवाच हॉकी अकेडमी में उनकी बेटी कणिका, उपकप्तान साक्षी राणा और गोलरक्षक निधि सहित तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी अपने यूरोप दौर पर तीन देशों बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में कुल छह मैच खेलेगी। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम दो मैच नीदरलैंड के क्लब ब्रेडसे हॉकी वेरिनिजिंग और ऑरेंज रॉड के खिलाफ भी खेलेगी। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम यूरोप दौरे पर पहला मैच 21 मई को नीदरलैंड के क्लब ब्रेडसे हॉकी वेरिनिजिंग से खेलेगी और 22 मई को इसी मैदान पर बेल्जियम से भिड़ेगी। भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम 24 जनवरी को फिर बेल्जियम से खेलेगी। भारत की जूनियर महिला टीम 26 मई को ब्रेडा(नीदरलैंड) में जर्मनी से खेलने के बाद और अगले दिन जर्मनी से उसके घर में खेलेगी और अपना अंतिम मैच 29 मई को ऑरेंज रॉड से खेलेगी।

भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सिंह ने कहा, ‘हमारी टीम में गजब का तालमेल है। हम सभी एक दूसरे को शिविर के बीच सही ढंग से समझ गई हैं। हमारी टीम की हर खिलाड़ी प्रतिभासम्पन्न तो है ही उसके पास हॉकी कौशल भी पर्याप्त है। विदेश में जर्मनी और बेल्जियम जैसी शीर्ष विदेशी उत्कृष्टï टीमों के खिलाफ खेलने से हमें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की उपकप्तान साक्षी राणा ने अपनी कप्तान ज्योति की भावनाओं से सहमति जताई। साक्षी ने कहा, ‘अच्छी विदेशी टीमों के खिलाफ से हमें अलग सोच से खेलने वाली टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। इस तरह एक्सपोजर टूर से हमें अपने खेल को बेहतर करने में मदद मिलेगी।

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम इस प्रकार है:
गोलरक्षक : अदिति माहेश्वरी, निधि।
रक्षापंक्ति : ज्योति सिंह(कप्तान), ललथानलुाआंगी,अंजलि बाजवा, पूजा साहू, ममता ओरांव, नीरू कुल्लू।
मध्य पंक्ति : क्षेत्रीयम सोनिया देवी, रजनी करकेटा, प्रियंका यादव, खाइदेम शिलिमा चानू, साक्षी राणा (उपकप्तान), अनिशा साहू, सुप्रियमा कुजूर।
अग्रिम पंक्ति : बिनिमा धन, हीना बानो, ललरिनपुई, इशिका, संजना होरो, सोनम, कणिका सिवाच।