
रविवार दिल्ली नेटवर्क
केकड़ी : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा केकड़ी में अजमेर रोड स्थित पवनसुत हनुमान अखाड़ा में शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। शस्त्र पूजन की यह विधि बजरंग दल के जिला बल उपासना प्रमुख सिन्टू साहू द्वारा आचार्य पद्धति के साथ संपन्न कराई गई। इस मौके पर अखाड़ा में शस्त्र प्रदर्शन के साथ ही उनका संचालन भी किया गया।
कार्यक्रम में जिला सत्संग प्रमुख काशीराम, प्रखंड संरक्षक महावीर सिंह, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, पृथ्वीराज जिनकर, नगर उपाध्यक्ष नवीन सनी, सत्संग प्रमुख ताराचंद नामा, बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी एवं पवनसुत अखाड़ा के उस्ताद घनश्याम खटीक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रखंड संरक्षक महावीर सिंह भाटी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में शास्त्र और शस्त्र दोनों का महत्वपूर्ण स्थान है, जहां शास्त्र की आवश्यकता हो वहां शास्त्र के माध्यम से मार्गदर्शन करना चाहिए और जहां शस्त्र की आवश्यकता हो वहां शस्त्र का प्रयोग करना उचित होता है.