राजसमंद में रविवार से कुंभलगढ़ फेस्टिवल की रंगारंग शुरूआत हुई

Kumbhalgarh Festival started with a colourful beginning in Rajsamand on Sunday

रविवार दिल्ली नेटवर्क

राजसमंद : राजसमंद में रविवार से कुंभलगढ़ फेस्टिवल की रंगारंग शुरूआत हुई। कुंभलगढ़ दुर्ग पर शुरू हुए इस तीन दिवसीय उत्सव के तहत पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से हल्ला पोल से शोभायात्रा निकाली गई। हमारे संवाददाता ने बताया कि दुर्ग परिसर में सुबह के समय प्रदेश के लोक कलाकारों ने अपनी रंगा रंग प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान पर्यटकों में खासा उत्साह देखा गया।