आर्या डिजिटल ओटीटी पर चाणक्य न्यूज़ इंडिया और भक्ति धारा फिल्म्स का लाइव प्रसारण हुआ शुरू

Live broadcast of Chanakya News India and Bhakti Dhara Films started on Arya Digital OTT

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : आर्या डिजिटल ओटीटी पर चाणक्य न्यूज़ इंडिया और भक्ति धारा फिल्म्स का लाइव प्रसारण शुरू हुआ.अभी तक सिर्फ आर्या ग्रुप ऑफ़ कम्पनी के चैनल्स का ही आर्या डिजिटल ओटीटी पर लाइव प्रसारण हो रहा था.लेकिन,आर्या डिजिटल ओटीटी के बढ़ते डाउनलोड्स और लोकप्रियता को देखते हुए अब अन्य चैनल्स भी जुड़ने लगे हैं.वर्तमान में चाणक्य न्यूज़ इंडिया और भक्ति धारा फिल्म्स के चैनल्स का लाइव प्रसारण शुरू हुआ हैं.

आर्या डिजिटल ओटीटी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि जिस प्रकार से दर्शकों का साथ मिल रहा हैं और मीडिया चैनल्स भी जुड़ रहें हैं.सम्भावना हैं कि बहुत जल्द आर्या डिजिटल ओटीटी भी प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म में से एक होगा.

बता दें कि आर्या डिजिटल ओटीटी के अभी तक 50 हज़ार से भी अधिक डाउनलोड्स पुरे हो चुके हैं.जो जल्दी ही लाखों में पहुँचने की सम्भावना हैं.