अभूतपूर्व व ऐतिहासिक रहा “माधव राव सप्रे सम्मान समारोह -2023”

  • प्रजातंत्र के तीनों स्तंभों का भार आज चौथे स्तंभ मीडिया के कंधों पर आन पड़ा है : डॉ राजाराम त्रिपाठी
  • पत्रकारिता के पितृ पुरुष व हिंदी में प्रथम कहानीकार माधव राव स्प्रे का मना जन्मोत्सव
  • माधव राव स्प्रे सम्मान-2023″ से सम्मानित हुई विभूतियां
  • पत्रकारिता, साहित्य, लोक कला तथा समाजसेवा क्षेत्र की इक्कीस विभूतियां हुई सम्मानित

19 जून का दिन प्रदेश व विशेषकर बस्तर के लिए कई मायनों में अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक रहा।जब कल पहली बार प्रदेश की कला राजधानी कोंडागांव बस्तर- दण्डकारण्य में “माँ दंतेश्वरी हर्बल इस्टेट” के ‘बइठका’ हॉल में जनजातीय सरोकारों की दिल्ली से प्रकाशित राष्ट्रीय पत्रिका ककसाड़ , छ ग हिंदी साहित्य परिषद व हिंदी साहित्य भारती कोंडागांव के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता के पितृ पुरुष, हिंदी कहानी के प्रथम कहानीकार व प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, मनीषी माधव राव स्प्रे का भव्य जन्मोत्सव व सम्मान समारोह मनाया गया। इस अवसर पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व समग्र पर आलेख पठन,परिचर्चा एवं काव्य सम्मेलन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि देश में जनजातीय संस्कृति की विशेषज्ञ शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर किरण नरेटी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजातीय चेतना कला संस्कृति व साहित्य की राष्ट्रीय पत्रिका ‘ककसाड़’ के संपादक डॉक्टर राजा राम त्रिपाठी ने की। विशेष आमंत्रित अतिथि थे छ ग हिंदी साहित्य परिषद कोंडागांव के अध्यक्ष हरेन्द्र यादव, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक आर के जैन, वरिष्ठ साहित्यकार यशवंत गौतम व उर्दू अकादमी के छत्तीसगढ़ शासन के सदस्य तथा समाज सेवी मोहम्मद यासीन भाई।

कार्यक्रम का सफल गरिमामय संचालन हिंदी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष उमेश मंडावी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम भाग में पत्रकारिता के पितृ पुरूष हिंन्दी के पहले कहानीकार माधव राव स्प्रे के कृतित्व व व्यक्तित्व पर परिचर्चा व काव्य गोष्ठी हुई। जिसकी विधिवत शुरुआत स्वर कोकिला शिप्रा त्रिपाठी ने अपनी सुमधुर स्वर में संत कबीर के भजन से की।

डॉक्टर राजा राम त्रिपाठी ने पत्रकारिता के जनक माधव राव स्प्रे के समग्र कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि माधवराव सप्रे ने ही छत्तीसगढ़ शब्द की परिकल्पना की व उसे सही मायने में गढ़ा है। आज़ादी के आंदोलन से जुड़े माधव राव स्प्रे ने अपनी लेखनी से पत्रकारिता में नया आयाम स्थापित किया।उन्होंने उस दौर में अपने कलम से न केवल आज़ादी के आंदोलन को आगे बढ़ाया बल्कि समाज को नई दिशा भी दी है। वर्तमान दौर में प्रजातंत्र तीनों स्तंभों का भार चौथे स्तंभ यानि कि पत्रकारिता के कंधों पर आन पड़ा है। इसी कड़ी में आर के जैन ने भी उनके कार्यों पर सारगर्भित प्रकाश डाला।वरिष्ठ साहित्यकार यशवंत गौतम ने भी अपनी बात रखते हुए उन्हें एक महान पत्रकार बताया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में काव्य गोष्ठी की शुरुआत युवा कवि दिनेश विश्वकर्मा ने अपनी कविता से की जिसकी सबने सराहना की। हल्बी के चर्चित कवि डॉक्टर विश्वनाथ देवांगन ने अपनी हल्बी कविता से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। शासकीय गुण्डाधुर महाविद्यालय के सहा. प्राध्यापक समलेश पोटाई ने भी अपनी कविता से सबको प्रभावित किया। अंचल के लोकप्रिय हल्बी गीतकार खिरेन्द्र यादव ने भी अपनी गायकी से सबका दिल जीता। युवा कवियित्री बरखा भाटिया की ग़ज़ल व कविता ने सबको भाव विभोर कर दिया। वरिष्ठ साहित्यकार हरेंद्र यादव ने अपनी चर्चित कविता चांटी सुनाकर सबको बहुत हँसाया।कवि एस पी विश्वकर्मा ने पत्रकारों साथियो को समर्पित कविता सुनाकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के संचालक हास्य व्यंगकार उमेश मंडावी ने सबकी फरमाइश पर अपनी चर्चित चुनाव वाली कविता सुनाकर सबको बहुत हँसाया।
कार्यक्रम के तृतीय व अंतिम दौर में अंचल में अपने विशिष्ट कार्यो से अपनी अलग पहचान बना कोंडागांव का नाम रौशन करने वाली इक्कीस विभूतियो को माधव राव सप्रे सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वाली वीडियो में मुख्य रूप से *पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए रमाकांत सिन्हा, अनुज नाहरिया, नीरज उइके, संतोष मरकाम, अमरेश झा ,को सम्मानित किया गया। साहित्य सेवा के लिए डॉक्टर किरण नरेटी ,विश्वनाथ देवांगन, दिनेश विश्वकर्मा, यशवंत गौतम को सम्मानित किया गया। *लोककला के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए तिजू राम बघेल (लौह शिल्प) राजेन्द्र बघेल (बेल मेटल) खिरेन्द्र यादव(गीत लेखन व फ़िल्म निर्माण)* को सम्मानित किया गया।
समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भूपेश तिवारी (साथी संस्थान), श्रीमती मणि शर्मा (अधिक्षका बालिका शिक्षण संस्थान)शीतल कोर्राम (गांडा समाज प्रमुख)श्रीमती लालिमा सोनी (जिला ग्रन्थालय प्रभारी) यतीन्द्र सलाम छोटू (शांति फाउंडेशन) सीतानाथ स्वर्णकार (बंग समाज) , मोहम्मद यासीन (कौमी एकता) को सम्मानित किया गया।

पत्रकारिता में नवाचार व विशेष कार्य के लिये विश्वजीत मलिक, फाग्स यादव,मिलन राय व लोकसंगीत के क्षेत्र में योगदान हेतु सिद्धार्थ महाजन को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित पत्रकार साथियों ने भी पत्रकारिता की अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि डॉक्टर किरण नरेटी ने इस भव्य व सफल आयोजन के लिये बधाई दी।साथ ही सम्मान पाने वाली सभी विभूतियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अंत अपने अध्यक्षीय उदबोधन में डॉक्टर राजा राम त्रिपाठी ने सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए समाज के लिये सदैव अच्छा व अनुकरणीय कार्य करने की सलाह दी। आभार प्रदर्शन छ ग हिंदी साहित्य परिषद कोंडागांव के अध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने किया।
इस अवसर पर मां दंतेश्वरी हर्बल के डायरेक्टर अनुराग कुमार, शांतनु‌जी , संपदा समाज सेवी संस्थान की अध्यक्ष जसमती नेताम, आचार्य गंगाशरण शुक्ल, व्याख्याता विजय पांडे, गीता शुक्ल, अनीता जी, विनीता दुबे, रमेश पांड्या,शंकर नाग कृष्णा अनुराग त्रिपाठी विजय पांडे ,जसमती नेताम व बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।
प्रेषक
उमेश मंडावी सचिव,छग हिंदी साहित्य परिषद कोंडागांव।