सरकार की नई पन्नाधाय बाल गोपाल योजना में पौष्टिक दूध मिलना हुआ शुरू

Nutritious milk started being provided under the government's new Panna Dhai Bal Gopal scheme

रविवार दिल्ली नेटवर्क

दूदू : दूदू जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के नौनिहालों को सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना पन्नाधाय बाल गोपाल के तहत पौष्टिक दूध मुहैया करवाया जा रहा है। दूदू जिले में सभी सरकारी स्कूलों में दूध पाउडर पहुंचने लगा है। जिले में मिड-डे-मिल योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक 10 हजार 638 और कक्षा 6 से 8 तक 7 हजार 880 यानि कुल 18 हजार 518 बच्चों को पौष्टिक दूध पिलाया जा रहा है।

पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत राजकीय विद्यालयों, मदरसों व संस्कृत विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में 6 दिवस पाउडर मिल्क डिमांड के अनुसार 24,285 किलोग्राम दूध पाउडर की आपूर्ति विद्यालयों में की जा रही है। ताकि बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि और आवश्यक पोषक तत्व मिल सके। वही पोषण वाटिका के तहत स्कूलों में पौष्टिक आहार जैसे पालक सहित हरी सब्जियों को भी आहार में शामिल किया जा रहा है।