मुम्बई में ओलंपिक खेल फिल्म समारोह शुरु

  • नई दिल्ली के आईआईसी में 7 से 14 अक्टूबर तक होगा महोत्सव

गोपेंद्र नाथ भट्ट

मुम्बई/नई दिल्ली : मुंबई के प्रतिष्ठित नेशनल सेंटर ऑफ द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) परिसर में रविवार की रात ओलंपिक खेल फिल्म समारोह “रील लाइफ में ओलंपिक – फिल्मों और तस्वीरों का एक महोत्सव” शुरु हुआ। यह महोत्सव एक सप्ताह (1 से 7 अक्टूबर) तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में भारतीय फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन वर्चुअल ढंग से जुड़े और उन्होंने हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन की ओलंपिक म्यूज़ियम तथा अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहें इस अनूठे महोत्सव के लिए प्रशंसा की। समारोह की मुख्य अतिथि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और मुक्केबाजी में पूर्व विश्व नंबर 1 चैंपियन एम सी मैरीकॉम थी।उन्होंने बहुत ही भावुक होते हुए ओलंपिक खेलों के शताब्दी मेराथन को यादगार फ़िल्मों और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने के अभिनव प्रयास को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्पद बताया । कार्यक्रम की शुरुआत में हेरिटेज फिल्म फ़ाउण्डेशन (एफएचएफ) के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने बताया कि भारत में अपने ढंग के इस पहले महोत्सव में दर्शक ऐतिहासिक फ़िल्मों और चित्रों के माध्यम से ओलंपिक खेलों के सुनहरे सफर के रोमांच को देख सकेंगे। साथ ही कार्यशालाओं के माध्यम से ओलंपिक के महत्व को आत्मसात कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि मुम्बई के बाद राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में 7 से 14 अक्टूबर तक ओलम्पिक से जुड़ी फ़िल्मों की स्क्रीनिंग के साथ ही चित्र प्रदर्शनियां और कलात्मक कार्यशालाएं आयोजित होंगी। उद्घाटन समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के ओलंपिक संग्रहालय के एसोसिएट डायरेक्टर यास्मीन मीचट्री और ओलंपिक फिल्म प्रोजेक्ट मैनेजर रॉबर्ट जैक्वियर द्वारा बताया कि महोत्सव में प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं की कुल 33 ओलंपिक फ़िल्मों का प्रदर्शन होंगा। इसके अलावा 10 ओलंपिक चैनल श्रृंखलाओं के माध्यम से ओलंपिक खेलों में भारत की गौरवमयी यात्रा को उजागर किया जायेंगा। इस अवसर पर जाने माने ओलंपिक फोटोग्राफर डाना लिक्सेनबर्ग और लोरेंजो विट्टूरी तथा भारतीय फोटोग्राफर पॉलोमी बसु ने “ओलंपिज्म मेड विज़िबल” फोटो प्रदर्शनी परियोजना पर चर्चा की। उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित ओलंपियन अपर्णा पोपट, अंजलि भागवत, मनीषा मल्होत्रा, नेहा अग्रवाल, रेखा भिड़े, मनोज पिंगले, मुरलीकांत पेटकर, कमलेश मेहता और मर्विन फर्नांडीस आदि खिलाड़ियों ने भी मौजूद थे। समारोह में ओडिशा के स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया, जो कि महोत्सव में छायाकार पॉलोमी बसु के साथ “ओलंपिज्म मेड विज़िबल” प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।