आरएसएलडीसी मुख्यालय परिसर में 200 से अधिक पौधे लगाए

Planted more than 200 saplings in RSLDC headquarters premises

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के मुख्यालय परिसर में मंगलवार को शासन सचिव पीसी किशन व अन्य अधिकारियों ने 200 से अधिक पौधे लगाए।

शासन सचिव ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र का विस्तार करना है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभाग के आयुक्त श्री कुमार पाल गौतम और आरएसएलडीसी महाप्रबंधक श्री भूपेंद्र कुमार यादव ने भी पौधरोपण कर अपनी भागीदारी निभाई।