विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश की जल संपन्नता में योगदान का संकल्प

Pledge to contribute to the water prosperity of the state on the occasion of World Environment Day

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान सीएमओ की सोशल मीडिया तथा कम्यूनिकेशन टीम द्वारा बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सचिवालय परिसर स्थित उद्यान में पक्षियों के लिए बांधे गए भगीरथ परिंडो को जल से भरा गया और राजस्थान को जल सम्पन्न बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर सीटीओ श्री गौरव शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ईआरसीपी एवं अन्य जल परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश को जल सम्पन्न बनाने की राह प्रशस्त कर रहे हैं, उसी प्रकार हम सभी को मानवीयता की भावना के साथ प्रदेश को जल सम्पन्न बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के भगीरथ प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया टीम द्वारा पिछले दिनों उद्यान में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए भगीरथ परिंडा लगाने का अभियान चलाया गया था।

इस अवसर पर आईस्टार्ट राजस्थान के प्रभारी अधिकारी श्री तपन कुमार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) श्री प्रदीप कुमार शर्मा सहित सोशल मीडिया टीम के सभी सदस्य उपस्थित थे।