पोल ऑफ पोल्स– और कांग्रेस की आंतरिक सर्वे

गोविन्द ठाकुर

वैसे तो 2024 लोकसभा चुनाव को अभी 10 महीने बचे हैं लेकिन इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी कमर कस ली है। दलों के बीच रैली, पदयात्रा, रोडशो की होड़ लग चुकी है लेकिन सबसे जो बड़ी बात है वह है पार्टियों के खुद आंतरिक सर्वे कराना है। बीजेपी पिछले 6 महीने में करीब दो से तीन बार आंतरिक सर्वे करा चुकी है जिसमें वह पिछले पारफॉरमेंस को दुहराती नज़र नहीं आ रही है लेकिन वह सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त दिख रही है। वहीं पार्टी के जानकारों का मानना है कि उसे बिहार, बंगाल, महाराश्ट़ में पहले जैसी सफलता मिलने की गुंजाईश नहीं लगती है। कुछ कुछ सीटें दुसरे राज्यों में कम होती दिख रही है। वहीं कांग्रेस की अंदरुनी सर्वे में कांग्रेस खुद को को बेहत्तर पोजीशन में देख रही है।

कांग्रेस की आंतरिक सर्वे—कांग्रेस की आंतरिक सर्वे में फिलहाल महाराष्टृ का सर्वे सामने आया है हलांकि पार्टी ने इसे पब्लिक डोमेन में नहीं रखा है लेकिन जो जानकारी दी जा रही है उसके लिहाज से कांग्रेस और उसकी अघाड़ी को महाराष्टृ में 40 से 45 सीटों पर बढत मिलता दिख रहा है। पार्टी के सूत्र बताते हैं कि इस सर्वे को अजीत पवार के पाला बदले के बाद किया गया था। महाराष्टृ में लोकसभा के 48 सीटें हैं जिसमें से 40 से 45 सीटें महागठबंधन को मिलता दिख रहा है। वहीं बीजेपी का भी इसके उलट दावा है कि उसे राज्य में 40 से 45 सीटें पर जीत मिल रही है। कांग्रेस के माहाराष्टृ अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि जनता की सहानुभूति महाविकास अघाड़ी के साथ है सर्वे में लोगों का गुस्सा दिख रहा है । नाना पटोले आगे बताते हैं कि शिवसेना और एनसीपी को दो भाग करने से जनता बीजेपी के खिलाफ हो गई है । महाराष्टृ की जनता कांग्रेस, शरद पवार और उधव ठाकरे से सहानुभूति ऱख रही है। नाना पटोले प्लॉन बी को लेकर भी बात कही है, पटोले का कहना है कि शरद पवार कहीं नहीं जा रहे हैं बल्कि अजीत पवार के बार बार मिलने से कंनफ्यूजन हो गया था जिसे खुद पवार ने स्पष्ट कर दिया है। अगर अगर शरद पवार भी बीजेपी के साथ जाते हैं तो भी हमारा प्लॉन बी तैयार है जिसमें हम ठाकरे साहब के साथ मिलकर लड़ेंगे।

महाराष्टृ की अपनी आंतरिक सर्वे से खुश कांग्रेस राज्य में इंडिया की तीसरी बैठक के बाद पदयात्रा करेगी जिसमें लोगों के घर – घर जा कर बीजेपी की पोल खोलेगी। कांग्रेस और अघाड़ी के कार्यकर्ता लोगों को समझायेंगे कि किस तरह बीजेपी महाराष्टृ को खोखला करने पर उतारु है।

पोल ऑफ पोल्स- यह तो रही कांग्रेस की बात और उनकी आंतरिक सर्वे अब मीडिया सर्वे पर भी एकबार नज़र डाल लेते हैं जो बिना किसी के कहे खुद बखुद रोज किसी ना किसी मुददे पर सर्वे करती आ रही है। इनके सर्वे में बीजेपी को 282 सीटें और एनडिए को जोड़कर 318 टीटें दे रही है तो कुछ दुसरे टोटल 290 से 325 तक के अनुमान लगा रहे हैं। जबकि इंडिया के लिए 150 से लेकर 175 सीट खींच कर ले जा रहे हैं। कोई कोई चैनल एंडिया को 190 तक भी दे रहे हैं। इसमें कांग्रेस को कोई 66 तो कोई 80 तक सीटें दे रहे हैं।

फिलहाल यही कहा जा सकता है कि अभी लोकसभा चुनाव के दिन बचे हुए हैं अभी जो भी सर्वे मार्केट में आ रहे हैं वह कहीं ना कहीं जनता को भ्रमित करने को लेकर हो रहा है। असल सर्वे चुनाव के समय ही होता है जो कुछ अनुमान लगा सकता है। अभी राजनीति कई बार करवटें बदलती रहेगी।